डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में अफ्रीका जीत के साथ अंक तालिका में आगे बढ़ने की कोशिश करेगी. जबिक बांग्लादेश अपनी दूसरी जीत की तलाश में है. वर्ल्ड कप में अब तक दो बार बड़े उलटफेर हुए है और अब बांग्लादेश भी अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर करना चाहेगी. आइए जानते हैं कि अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मुकाबला लाइव कहां देख सकते हैं और इसकी मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने की रिपोर्टर की बोलती बंद, दिए तीखे जवाब
कितने बजे खेला जाएगा SA vs BAN मुकाबला?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे खेला जाना है.
कहां खेला जाएगा SA vs BAN मुकाबला?
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकेंगे SA vs BAN का लाइव मैच?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स HD1 और स्टार स्पोर्ट्स HD2 पर लाइव देख सकते हैं
कहां होगी SA vs BAN मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और सभी मोबाइल यूर्जस इस मैच को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन और लिजाड विलियम्स.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बांग्लादेश के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती, जानें कहां देखें लाइव