डीएनए हिंदी: इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां वो 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को उसी की जमीन पर बुरी तरह हराया है और अब वो दूसरा मैच भी जीतने के इरादे से उतरेगी. वहीं साउथ अफ्रीका को अगर सीरीज में बने रहना है तो उसे किसी भी हाल में दूसरा टी20 मैच जीतना होगा. दूसरा मैच भी डरबन की उसी पिच पर आज ( 1 सितंबर ) को भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से खेला जाएगा जहां पहला मैच खेला गया था. ये मुकाबला किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं दूसरे मैच में डरबन की पिच पहले जैसा ही खेल दिखाएगी या इस बार देखने को मिलेगा कुछ और...

डरबन की पिच के पेच में फंस गए थे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज

डरबन की पिच की बात करें तो यहां शुरुआत के 3 से 4 ओवर्स में नई गेंद अच्छा मूव करती है और तेज गेंदबाजों बढ़िया स्विंग मिलती है. लेकिन बाद में बॉल बल्ले पर आराम से आने लगती है. जिसे बल्लेबाज बिना किसी कठिनाई के आराम से खेल सकते हैं. यही वजह है कि मैच के आगे बढ़ने के साथ डरबन की पिच पर चौके छक्कों की बारिश होने लगती है. पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को इसी का फायदा मिला था. इस बार भी आसार पहले मैच जैसे ही देखने को मिलने वाले हैं, क्योंकि पिच पर गेंदबाजों के लिए अलग से कुछ भी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: विराट की मेलबर्न वाली पारी याद कर सदमे में पाकिस्तानी गेंदबाज, कोहली को बताया खतरनाक

इस मैदान पर अभी तक 20 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है. पहले बैटिंग के वाली टीम को यहां 11 मैच में जीत मिली है. वहीं टारगेट को चेज करने वाली टीम को 7 मैचों में विजय मिली है. पिच पर औसतन स्कोर की बात करें तो पहले बैटिंग करने वाली टीमों का औसत स्कोर 151 रन है और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का 131 रन. इस मैदान पर टी20 में अभी तक का सर्वाधिक स्कोर 226 रन रहा है जो ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में ही बनाया है.

मार्श और टिम डेविड के तूफान में उड़ी गई थी साउथ अफ्रीकी

पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बॉर्ड पर 226 रन बना दिए थे जो इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर भी बन गया है. जवाब में 227 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सके और 115 रन पर ही ढेर हो गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचल मार्श (92*) और टिम डेविड (64) ने तूफानी पारियां खेली थीं, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इतनी बड़ी जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें: नहीं थम रहा रिंकू सिंह का तूफान, लगातार तीन छक्के मारकर हिला डाला UP T20 लीग

दूसरे मैच में वापसी की उम्मीद

पहली पारी में असफल होने वाली साउथ अफ्रीकी को बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. दूसरी मैच में अगर वो बेहतर खेल दिखाने में असफल होते हैं तो उनके हाथ से सीरीज निकल जाएगी और अपने ही घर में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज हारनी पड़ जाएगी. बल्लेबाजों के साथ-साथ अफ्रीकी गेंदबाजों को भी दम दिखाना होगा, ताकि ऑस्ट्रेलिया क बड़ा स्कोर बनाने से रोका जा सके.

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू वेड, एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन एलिस, एडम जम्पा.

टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका स्क्वॉड

रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), टेम्बा बावुमा, रासी वान डर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), मार्को यानसन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ब्योर्न फोर्टुइन, सिसंडा मगाला, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डोनावोन फरेरा, केशव महाराज और लिजाद विलियम्स,  गेराल्ड कोएत्ज़ी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sa vs aus pitch report aus vs sa 2nd t20 durban stadium pitch report south vs australia t20 live streaming in
Short Title
आज इस टाइम पर होगा ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका का खतरनाक मैच, पढ़ें कौन मारेग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sa Vs Aus T20I Series 2nd T20I
Date updated
Date published
Home Title

SA vs AUS T20: आज इस टाइम पर होगा ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका का मैच, पढ़ें कौन मारेगा बाजी

Word Count
667