डीएनए हिंदी: भारत में होने वाले वर्ल्डकप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें अभी तक एक मैच में भी जीतना तो दूर किसी समय वह मैच में अपनी स्थिति बेहतर नहीं कर पाए हैं. साउथ अफ्रीका को अपने ही घर में दोनों वनडे में हार झेलनी पड़ी है. आलम ये है कि टीम अब सीरीज हारने के कागार पर खड़ी है. वनडे सीरीज की तीसरा मुकाबला पॉचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला जाएगा. इस मैच को भारत में भी लाइव देखा जा सकता है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले को भारत में ऑनलाइन भी लाइव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: वनडे वर्ल्डकप के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, केन विलियमसन बने कप्तान
वनडे सीरीज में अभी तक न साउथ अफ्रीका की बैटिंग चली है न ही उनके गेंदबाज कुछ खास कर पाए हैं. टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज कगिसो रबाडा तो अभी तक सबसे महंगे गेंदबाजों में से एक रहे हैं. नोर्किया भी अपनी रफ्तार से छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. बल्लेबाजों की बात करें तो टीम के ज्यादातर बल्लेबाजों को शुरूआत मिली है लेकिन उसे बड़ी पारी में कंवर्ट नहीं कर पा रहे हैं. पिछले मुकाबले में 4 बल्लेबाजों ने 40 प्लस स्कोर किया लेकिन एक भी अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच सका. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया हर विभाग में बेहतर कर रही है.
जानें भारत में कहां देखें लाइव मैच?
हालांकि वर्ल्डकप से पहले ऑस्ट्रेलिया का ऐसा खेल पहली बार नहीं देखा जा रहा है. 2015 और 2019 वर्ल्डकप से पहले भी कंगारुओं ने जो लय दिखाई थी उसे देखते हुए उन्हें दावेदार माना जाने लगा था. हालांकि इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्ल्डकप की टीम में नहीं हैं फिर भी ये टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला पॉचेफस्ट्रूम में खेला जाएगा. इस मैच को भारतीय फैंस भी लाइव देख सकते हैं. भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से यह मुकाबला शुरू होगा. भारत में टीवी पर इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर जाना होगा.
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), कैमरुन ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा, मार्नस लाबुशेन, स्पेंसर जॉनसन, टिम डेविड, एरोन हार्डी, तनवीर संघा और नाथन एलिस.
वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डुसन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, गेराल्ड कोट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेवाल्ड ब्रेविस, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, सिसंडा मगाला, एनरिक नोर्किया, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल और ट्रिस्टन स्टब्स.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका निकालेगी ऑस्ट्रेलिया का तोड़? जानें भारत में कहां देखें लाइव मैच