डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 7 सितंबर से होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला ब्लोमफोंटेन में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमें वर्ल्डकप की तैयारियों को पुख्ता करना चाहेंगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद भारत के खिलाफ भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है तो साउथ अफ्रीका का वर्ल्डकप से पहले ये आखिरी सीरीज है. हाल में खत्म हुए टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम को एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में वनडे सीरीज में प्रोटियाज टीम बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मुकाबले में भारतीय में भी लाइव देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: रऊफ और नसीम ने बांग्लादेश की उड़ाई धज्जियां, पाकिस्तान की सुपर 4 में धमाकेदार शुरुआत

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ब्लोमफोंटेन में खेला जाएगा. इस मैच को भारतीय फैंस भी लाइव देख सकते हैं. भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से यह मुकाबला शुरू होगा. भारत में टीवी पर इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर जाना होगा. 

दोनों टीम के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

ऑस्ट्रेलिया के फैंस जहां डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी का प्रदर्शन देखना चाहेंगे. अगर ये खिलाड़ी फॉर्म में लौटे और वर्ल्डकप तक फॉर्म जारी रही तो ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्डकप जीतने का सापना पूरा हो सकता है, दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के लिए टेम्बा बावुमा की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. क्विंटन डी कॉक अपना आखिरी द्वीपक्षीय सीरीज खेलेंगे तो रासी वान डर डुसन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगी. 

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), कैमरुन ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा, मार्नस लाबुशेन, स्पेंसर जॉनसन, टिम डेविड, एरोन हार्डी, तनवीर संघा और नाथन एलिस. 

वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डुसन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, गेराल्ड कोट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेवाल्ड ब्रेविस, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, सिसंडा मगाला, एनरिक नोर्किया, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल और ट्रिस्टन स्टब्स. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sa vs aus odi live streaming in india where to watch south africa vs australia live telecast channel details
Short Title
रबाडा और नोर्किया की तूफानी गेंदबाजी के सामने क्या होगा कंगारुओं का हाल, यहां दे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sa vs aus odi live streaming in india where to watch south africa vs australia live telecast channel details
Caption

sa vs aus odi live streaming in india where to watch south africa vs australia live telecast channel details

Date updated
Date published
Home Title

रबाडा और नोर्किया की तूफानी गेंदबाजी के सामने क्या होगा कंगारुओं का हाल?

Word Count
407