डीएनए हिंदी: सेंचुरियन में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे वनडे में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने जो किया वह शायद ही आपने कभी वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसी बल्लेबाजी देखी होगी. दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी 9 ओवर में 164 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 14 छक्के और 11 चौके लगाए. क्लासेन 83 गेंदों में 174 रन बनाकर आउट हुए तो डेवि मिलर 82 रन बनाकर नाबाद रहे. क्लासेन ने अपनी पारी में 13 चौके और 13 ही छक्के लगाए. मिलर ने 5 छक्के औक 6 चौके जड़े. दोनों की इस तूफानी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 417 रन का लक्ष्य रखा. 

ये भी पढ़ें: वनडे वर्ल्डकप से पहले साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे खतरनाक बल्लेबाज हुआ चोटिल

हेनरिक क्लासेन ने इस मुकाबले में सिर्फ 57 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया. वह साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में क्लासेन दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले विराट कोहली ने 2013 में सिर्फ 52 गेंद में शतक जड़ दिया था. 

डीकॉक और हेनरिक्स ने दी अच्छी शुरुआत

सेंचुरियन में सीरीज में बराबरी हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरी साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. क्विंटन डीकॉक और रिजा हेनरिक्स ने पारी की शुरुआत की और पहल 10 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया. ऑस्ट्रेलिया को हेनरिक्स के रूप में पहली सफलता मिली, जब वह नाथन एलिस की गेंद पर बोल्ड हो गए. 21वें ओवर में 45 रन बनाकर डीकॉक भी आउट हो गए. 

मिलर ने आते ही शुरू की तूफानी बल्लेबाजी

इसके बाद वान डर डुसेन ने विकेट पर रुककर बल्लेबाजी की और अर्धशतक पूरा किया. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले कप्तान एडेन मार्करम 8 रन बनाकर आउट हो गए. मार्करम के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन ने क्रीज पर कदम रखा और कोहराम मचाना शुरू किया. उन्होंने 57 गेंद में अपना शतक पूरा किया. डुसेन के आउट होने के बाद क्लासेन को डेविड मिलर का साथ मिला. मिलर ने भी आते ही ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू किए. 

ये भी पढ़ें: भारत ने फिर पाकिस्तान को पछाड़ा, ऑस्ट्रेलिया बनी दुनिया की नंबर वन टीम

34.4 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 194 रन था और जब 50 ओवर पूरे हुए तो साउथ अफ्रीका 416 के स्कोर तक पहुंच चुका था. मिलर ने 45 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे. क्लासेन आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले सिर्फ 83 गेंद में 174 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौक और 13 छक्के लगाए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sa vs aus 4th odi highlights david miller and Heinrich Klaasen stormy batting against australia smashed 18 six
Short Title
मिलर और क्लासेन ने ली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की क्लास, 9 ओवर में कूट दिए 164 रन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sa vs aus 4th odi highlights david miller and Heinrich Klaasen stormy batting against australia smashed 18 six
Caption

sa vs aus 4th odi highlights david miller and Heinrich Klaasen stormy batting against australia smashed 18 six

Date updated
Date published
Home Title

क्लासेन ने लगाई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की क्लास, 83 गेंद में ठोक दिए 174 रन

Word Count
484