डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है. पहले दोनों मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. तीसरा मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. इस मैच में साउथ अफ्रीका जीत हासिल कर क्लीन स्वीप की हार से बचना चाहेगी. अब तक इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की न बल्लेबाजी चली है और न ही उनके गेंदबाज धार दिखा पाएं हैं. ऐसे में आखिरी टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम लाज बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें: विराट से छक्का खाने वाले गेंदबाज ने लिया श्रेयस अय्यर से बदला, वीडियो में देखें
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. डरबन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है लेकिन शुरुआती ओवर में अगर बल्लेबाज संभल कर खेल लें तो बाद में बल्लेबाजी आसान हो जाती है. इस पिच पर शुरुआत में संभलकर खेलने के बाद बल्लेबाज इसी पिच पर धमाल मचा सकते हैं. यहां अब तक 21 टी20 मुकाबलों में 11 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. 8 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. पहली पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 146 रन का है तो दूसरी पारी में 131 रन बन पाते हैं.
टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), टेम्बा बावुमा, रासी वान डर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), मार्को यानसन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ब्योर्न फोर्टुइन, सिसंडा मगाला, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, गेराल्ड कोएत्ज़ी , डोनावोन फरेरा, केशव महाराज और लिजाद विलियम्स.
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू वेड, एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनडोर्फ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
डरबन में फिर ऑस्ट्रेलिया बजाएगी साउथ अफ्रीका का बैंड? जानें पिच से किसे मिलेगी मदद