डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 मैचों क वनडे सीरीज में मेजबान टीम ने शानदार जीत हासिल की. पॉचेफ्सट्रूम में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 336 रन बनाए. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक लगाया तो एडेन मार्करम ने तूफानी शतक जड़ा. आखिरी के ओवरों में मार्को यानसन ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को 336 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. 337 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन दोनों के आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 227 रन पर ही ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका को हराकर 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका को सीरीज में पहली बार धमाकेदार शुरुआत मिली और कप्तान टेंबा बवुमा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी कर डाली. साउथ अफ्रीका को पहला झटका ट्रैविस हेड ने दिया, जब उन्होंने डिकॉक को वार्नर के हाथों 82 के स्कोर पर कैच लपकवाकर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद टेंबा बवुमा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और तनवीर सांघा का शिकार हो गए.
मार्करम और मार्को यानसन के खेली ताबड़तोड़ पारी
इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रिजा हेनरिक्स और एडेन मार्करम ने मोर्चा संभाला और टीम को 200 के पार पहुंचाया. हेनरिक्स दुर्भाग्यशाली तरीके से 39 रन बनाकर रन आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की और हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी. मार्को यानसन ने मार्करम का साथ दिया और टीम को 300 के पार पहुंचाया. मार्करम ने अपना शतक पूरा किया तो यानसन तेजी से 16 गेंदों में 32 रन की पारी खेल आउट हुए. मार्करम ने नाबाद 74 गेंदों में 102 रन की पारी खेली और टीम 336 के स्कोर तक पहुंचाया.
70 रन के भीतर गए ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 7 विकेट
337 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और डेविड वार्नर से साथ ट्रैविस हेड ने पहले विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की. दोनों ने काफी तेजी से रन बनाए. हेड सिसंडा मगाला की गेंद पर आउट हुए और 24 गेंदों में 38 रन बनाए तो 15 ओवर के पहले मार्श भी पवेलियन लौट गए. 150 रन के पार जाते ही डेविड वार्नर भी 56 गेंदों में 78 रन की पारी खेलने के बाद आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: वर्ल्डकप से पहले बुमराह फिर चोटिल, ऐसा मुड़ा पैर की दर्द के मारे ड्रेसिंग रूम लौटे
वार्नर के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका. 157 पर टीम का तीसरा विकेट गिरा और देखते ही देखते 227 के स्कोर पर टीम ऑलआउट हो गई. जेराल्ड कोट्जी ने शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजो को पवेलियन की राह दिखाई. ऑस्ट्रेलिया के टॉप थ्री बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 के आंकड़े को भी नहीं छू सका. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में वापसी कर ली है हालांकि ऑस्ट्रेलिया अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मार्करम के शतक के बाद कट्ज़ी ने मचाया गदर, अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 111 रन से रौंदा