आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था, जिसे केकेआर ने 8 विकेट से जीत लिया है. केकेआर ने 17.3 ओवर में ही 152 रनों के टारगेट को चेज कर दिया. इसी के साथ केकेआर की टीम ने आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच भी जीत लिया है. लेकिन राजस्थान को लगातार दूसरी हार का सामना करना है. इस मैच में केकेआर के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 97 रनों की नाबाद दमदार पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिलाई है. कोलकाता ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में अपना दमखम दिखाया है.
क्विंटन डिकॉक ने खेली एकतरफा पारी
क्विंटन डिकॉक ने राजस्थान के खिलाफ 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 61 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रनों की पारी खेली. हालांकि वो अपने शतक से चूंक गए. लेकिन उन्होंने अपनी इस दमदार पारी के बदौलत टीम को एकतरफा जीत दिला दी है. केकेआर ने इस सीजन में जीत का खाता भी खोल दिया है. डिकॉक पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे. लेकिन इस बार उन्होंने अपने अनुभव का पूरा जोर दिखाया है.
आरआर ने 152 रनों का टारगेट केकेआर के सामने रखा था, जिसे कोलकाता ने 17.3 ओवरों में ही चेज कर दिया और 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. टीम के लिए मोईन अली 5, अजिंक्य रहाणे 18 रन बना सके. जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 17 गेंदों नें नाबाद 22 रनों की पारी खेली और क्रीज पर क्विंटन डिकॉक का साथ दिया.
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
राजस्थान के खिलाफ कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने 2-2 विकेट चटकाए हैं. वहीं स्पेंसर जॉनसन ने 1 विकेट लिया. वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए वानिंदु हसरंगा 1 विकेट ले सके. जबकि केकेआर के एक बल्लेबाज को तीक्षणा और रियान ने मिलकर रन आउट किया.
ऐसी रही राजस्थान की पारी
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे बड़ी 33 रनों की पारी खेली. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल 29, रियान पराग 25, जोफ्रा आर्चर 16, संजू सैमसन 13, नीतीश राणा 8, वानिंदु हसरंगा 4, शुभम दुबे 9, शिमरोन हेटमायर 7, महीश तीक्षणा नाबाद 1 और तुषार देशपांडे नाबाद 2 रन बना सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

RR vs KKR LIVE SCORE, IPL 2025
क्विंटन डिकॉक के तूफान में उड़ा राजस्थान, KKR ने खोला जीत का खाता, RR को 8 विकेट से चटाई धूल