राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में विजयरथ थम गया है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने संजू सैमसन सेना को उसके किले में घुसकर सांसे रोक देने वाले मुकाबले में 3 विकेट से शिकस्त दे दी. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सैमसन और रियान पराग के अर्धशतकों की मदद से राजस्थान ने 196 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसे गुजरात ने आखिरी गेंद पर राशिद खान (Rashid Khan) के 'करामाती' चौके की मदद से हासिल कर लिया.

राशिद खान और राहुल तेवतिया ने पलटी बाजी

गुजरात को जीत के लिए अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 35 रन बनाने थे. क्रीज पर राहुल तेवतिया और राशिद खान मौजूद थे. अतीत में यह जोड़ी गुजरात को कई अविश्वसनीय मुकाबले जीता चुकी है. बुधवार की रात उन्होंने एक बार फिर इसे दोहराया. 19वें ओवर में कुलदीप सेन के खिलाफ तेवतिया और राशिद ने 21 रन बटोरे. हालांकि अभी भी उनके सामने 6 गेंद में 15 रन का टारगेट था. आखिरी ओवर लेकर आए आवेश खान. पहली गेंद पर राशिद ने चौका जड़कर ओवर की शानदार शुरुआत की.

दूसरी गेंद पर दो रन चुराने के बाद राशिद ने तीसरी गेंद पर फिर से चौका ढूंढ लिया. अगली गेंद पर सिंगल आया. यहां से दो गेंद में 4 रन बनाने थे. स्ट्राइक पर आए तेवतिया ने कवर के ऊपर शॉट खेला. गेंद बाउंड्रीलाइन को पार करती, उससे पहले ही रोक लिया गया. तेवतिया तीसरा रन लेने के प्रयास में नॉन स्ट्राइक छोर पर रन आउट हो गए. अंतिम गेंद पर राशिद स्ट्राइक पर रहे. आवेश ने ऑफ स्टंप के बाहर पटकी हुई बॉल डाली. जिसे राशिद ने प्वाइंट के ऊपर से चौके के लिए भेजकर राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली. उन्होंने 11 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन बटोरे और गुजरात को जीत की दहलजी तक पहुंचाकर लौटे.


ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली की शान में अजित अगरकर ने गढ़े कसीदे, जानिए चीफ सेलेक्टर ने क्या कहा 


शुभमन गिल ने खेली कप्तानी पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत धीमा रही. कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी पहले पांच ओवर में 30 रन ही जोड़ पाई. गिल ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में चौका और छक्का लगाकर रनगति बढ़ाने का प्रयास किया. सुदर्शन ने भी अपने कप्तान का साथ देते हुए आठवें ओवर की पहली दो गेंदों को चौके के लिए भेजा. हालांकि अगले ओवर में वह लैप शॉट खेलने के प्रयास में कुलदीप सेन की गेंद पर LBW आउट हो गए. 10वां ओवर शुरू होते ही बारिश का आगमन हुआ. इससे पहले बूंदा-बांदी के चलते मैच 10 मिटन देरी से शुरू हुआ था. खेल जब रुका, तब गुजरात DLS मेथड के अनुसार पार स्कोर से 7 रन पीछे था.

5 मिनट के ब्रेक के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ और पहली ही गेंद पर इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड बाहर जाती गेंद को अपने विकेटों पर खेल गए. कुलदीप सेन ने दो गेंद बाद नए बल्लेबाज अभिनव मनोहर का स्टंप उखाड़ फेंका. बैक टू बैक लगे झटकों से गुजरात की पारी बेहद संकट में दिख रही थी. ऐसे में गिल ने रन बनाने के जिम्मा उठाते हुए गुजरात के चेज में बनाए रखा. उन्होंने 44 गेंद में 72 रनों की लाजवाब पारी खेली. गिल 16वें ओवर में चहल का शिकार बने.  

पराग-सैमसन के अर्धशतकों पर फिरा पानी

आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर राजस्थान ने सधी हुई शुरुआत की. जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 4 ओवर में 28 रन बटोरे. उमेश यादव ने यशस्वी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. अगले ओवर में राशिद खान ने बटलर को भी पवेलियन भेज दिया. जल्दी-जल्दी लगे दो झटकों से दबाव में आई राजस्थान की पारी को कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने उबारा. दोनों के बीच 130 रनों की साझेदारी हुई. पराग इस पार्टरनशिप में ज्यादा आक्रामक रहे. जिससे संजू को अपना समय लेने का मौका मिला. 

पराग ने छक्के के साथ पहले 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. फिर डेथ ओवरों में मोहित शर्मा की गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट से चौका लगाया. 19वें ओवर में उन्होंने इसी गेंदबाज को छक्का जड़ा. हालांकि उनकी पारी मोहित ने खत्म की. पराग 48 गेंद में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके आउट होने के बाद सैमसन और शिमरॉन हेटमायर ने मिलकर आखिरी ओवर में उमेश यादव के खिलाफ 19 रन बटोरे. सैमसन 38 गेंद में 68 रन बनाकर नॉट आउट रहे. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
RR vs GT Highlights IPL 2024 Gujarat Titans Beat Rajasthan Royals Rashid Khan Tewatia Shubman Gill Avesh Khan
Short Title
12 गेंद में बनाने थे 35 रन, राशिद खान और राहुल तेवतिया ने ऐसे पलटी बाजी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RR vs GT Highlights IPL 2024 Gujarat Titans Beat Rajasthan Royals Rashid Khan Tewatia Shubman Gill Avesh Khan
Caption

राहुल तेवतिया और राशिद खान ने आखिरी दो ओवर में बाजी पलट दी.

Date updated
Date published
Home Title

12 गेंद में बनाने थे 35 रन, राशिद खान और राहुल तेवतिया ने ऐसे पलटी बाजी

Word Count
810
Author Type
Author