आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कल यानी 30 मार्च को मुकाबला खेला जाएगा. आरआर अपने घर पर दूसरा मुकाबला खेलने वाली है. टीम के पहले मैच में केकेआर ने हराया था. हालांकि राजस्थान की टीम आईपीएल 2025 के अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार गई. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को अपने शुरुआती 2 मैचों में एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा. सीएसके ने बीती रात यानी 28 मार्च को मुकाबला खेला था और फिर एक दिन के गैप में सीएसके को 30 मार्च को मुकाबला खेलना है. आइए जानते हैं कि गुवाहाटी में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका बोलबाला रहता है.

चेन्नई सुपर किंग्स को बीती रात यानी 28 मार्च को आरसीबी के खिलाफ करारी शिकस्त मिली. 17 साल बाद आरसीबी ने सीएसको को उसके घर में मात दी है. सीएसके का अगला मुकाबला केवल एक दिन के ही गैप में हैं. यानी सीएसके 28 मार्च को खेलने के बाद 30 मार्च को मैदान पर नजर आएगी. आरआर को अब तक एसआरएच और केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं सीएसके को आरसीबी के खिलाफ हार और एमआई के खिलाफ जीत मिली थी. 

गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. हालांकि इस मैदान ज्यादा बड़े हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिली हैं. राजस्थान ने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ 151 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसे कोलकाता ने चेज कर दिया था. इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 180 रनों का है. जबकि दूसरी पारी का औसतन स्कोर 165 रनों का है. गुवाहाटी की पिच पर पहली पारी में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और दूसरी पारी में स्पिनर्स अच्छा कर सकते हैं.   

राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और संदीप शर्मा.

चेन्नई सुपर किंग्स

ऋतुराज गायकवाड़, एम.एस. धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल और मथीशा पथिराना.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
rr vs csk pitch report ipl 2025 Barsapara Cricket Stadium Guwahati rajasthan royals vs Chennai super kings pitch report in hindi ms dhoni sanju samson
Short Title
गुवाहाटी में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका होगा बोलबाला? जानें कैसी है पिच रिपोर्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RR vs CSK Pitch Report
Caption

RR vs CSK Pitch Report

Date updated
Date published
Home Title

गुवाहाटी में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका होगा बोलबाला? जानें कैसी है पिच रिपोर्ट 

Word Count
410
Author Type
Author