डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से रोहित शर्मा को टी20 कप्तानी से हटाने की मांग जोर-शोर से हो रही है. रवि शास्त्री और वीवीएस लक्ष्मण जैसे क्रिकेटर भी टी20 का कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाने की मांग कर चुके हैं. खबर है कि बीसीसीआई ने भी इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. सूत्रों की मानें तो भारत बनाम श्रीलंका सीरीज से पहले रोहित शर्मा की कप्तान के पद से औपचारिक विदाई हो जाएगी. न्यूजीलैंड के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज में भी कप्तानी हार्दिक पंड्या को ही सौंपी गई है.
Hardik Pandya को दी जाएगी कप्तानी की जिम्मेदारी
हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने के लिए बीसीसीआई अभी पूरी तरह से तैयार है. सूत्रों का कहना है कि भारत और श्रीलंका सीरीज से पहले औपचारिक तौर पर पंड्या को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. एक मीडिया समूह ने बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि बीसीसीआई अब टी20 टीम में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है. इसके लिए कप्तान के स्तर पर ही नहीं कई और स्तरों पर बदलाव दिख सकते हैं. सूत्र का यह भी कहना है कि बोर्ड की कोशिश है कि यह पूरी प्रक्रिया सहजता से हो और बिना वजह विवाद और मनमुटाव जैसी खबरें मीडिया में न आए.
यह भी पढ़ें: Manika Batra ने Asia Cup 2022 Table Tennis के सेमीफाइनल में पहुंच कर रचा इतिहास
Rohit Sharma पर दबाव कम करने की कोशिश
बीसीसीआई सूत्र ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी से तैयारी करने की जरूरत है. इसके लिए बड़े पैमाने पर बदलाव करने होंगे. हम समझते हैं कि रोहित शर्मा बहुत बड़े कद के खिलाड़ी हैं लेकिन यह भी समझना होगा कि वह वक्त के साथ जवान नहीं होने जा रहे हैं. उनके कंधों पर बहुत दबाव है और हम उसे कम करना चाहते हैं.' हालांकि बीसीसीआई सूत्र ने कहा है कि वनडे और टेस्ट कप्तान बदलने की फिलहाल कोई योजना नहीं है. अब देखना है कि बोर्ड इस बारे में कब एक्शन लेता है.
यह भी पढ़ें: धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस खिलाड़ी से किया किनारा उसने 5 दिन में ठोके 3 शतक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने की तैयारी पूरी, हार्दिक पंड्या को मिलेगी कमान! जानें इनसाइड स्टोरी