डीएनए हिंदी: इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से होने वाले 5वें टेस्ट से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. महज 4 दिन बाद ही शुरू होने वाले टेस्ट तक अगर वह नहीं फिट हुए तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका साबित होगा. कुछ दिन पहले ही रोहित और विराट कोहली की तस्वीरें वायरल हुई थीं. दोनों खिलाड़ी बिना मास्क के घूमते-फिरते दिखे थे और कुछ फैंस के साथ सेल्फी ली थी. हालांकि, टीम अब बिना बायो-बबल के खेल रही है तो ऐसे में दोनों खिलाड़ियों ने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया था.  

बिना मास्क के घूमना पड़ा महंगा? 
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बीसीसीआई के नियमों का भले ही उल्लंघन नहीं किया हो लेकिन उन पर लापरवाही बरतने का आरोप जरूर लग रहा है. रोहित शर्मा का कोविड-19 का शिकार होना एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर रहा है कि क्या टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड में लापरवाही बरत रहे हैं. 

हाल ही में रोहित शर्मा और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की एक फैन के साथ फोटो वायरल हुई थी. तस्वीर में दावा किया गया था कि इंग्लैंड में उस फैन की दोनों के साथ मुलाकात हुई थी. तस्वीर में दोनों ही सीनियर खिलाड़ियों के चेहरे पर मास्क नहीं था. 

फैन के साथ रोहित ने खिंचवाई थी तस्वीरें
फैन के साथ रोहित ने खिंचवाई थी तस्वीरें

Virat Kohli भी दिखे थे सैर-सपाटा करते 
विराट कोहली की एक और तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह इंग्लैंड की सड़कों पर घूमते-फिरते नजर आए थे. तस्वीर में कोहली ने मास्क नहीं लगा रखा था और कैजुअल लुक में घूमते दिखे थे. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने कोविड महामारी के बाद भी सावधानी नहीं बरतने की वजह से निशाना साधा था. 

कैजुअल लुक में स्पॉट हुए थे कोहली
कैजुअल लुक में स्पॉट हुए थे कोहली

अब देखना है कि बीसीसीआई दोनों सीनियर खिलाड़ियों से कोई जवाब मांगती है या फिर कोई एक्शन नहीं लेती है. इतना जरूर है कि यूं खुले आम घूमने-फिरने का खामियाजा रोहित शर्मा को कोविड पॉजिटिव होकर चुकाना पड़ा है. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs ENG Test: रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव, कोहली को नहीं इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान!

Rohit Sharma की कमी खलेगी टीम इंडिया को
भारत सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है और बर्मिंघम टेस्ट ड्रॉ रहने या जीतने के साथ ही वह इतिहास रच देगा. अगर रोहित शर्मा मैच से पहले ठीक नहीं होते हैं तो टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. अच्छी फॉर्म में चल रहे ओपनर केएल राहुल पहले ही चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं. 

मैच से ठीक पहले रोहित शर्मा भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं और उनके नहीं रहने पर सलामी बल्लेबाज जोड़ी को लेकर कोच राहुल द्रविड़ को खासी परेशानी हो सकती है. फिलहाल रोहित आइसोलेशन में हैं और टीम के होटल रूम में हैं. 

यह भी पढ़ें: कोच, कप्तान से झगड़ा, कोटा सिस्टम का विरोध...बर्थडे पर जानें केविन पीटरसन के 5 बड़े विवाद 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rohit sharma virat kohli were seen without mask huge mistake in england tour
Short Title
Rohit Sharma Covid Positive: बिना मास्क के घूमना, विराट-रोहित की लापरवाही भारी?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मैच से ठीक पहले कोविड पॉजिटिव हुए कप्तान रोहित
Caption

मैच से ठीक पहले कोविड पॉजिटिव हुए कप्तान रोहित

Date updated
Date published
Home Title

Rohit Sharma Covid Positive: बिना मास्क के घूमना, शॉपिंग...विराट-रोहित की लापरवाही पड़ी भारी?