भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. जिसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले भारत सिर्फ 3 एकदिवसीय सीरीज खेलेगी. तैयारी के हिसाब से ये सीरीज भारत के लिए काफी अहम होने वाली है.
मगर इस सीरीज को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह के भी बाहर रहने की उम्मीद है.
विराट, रोहित और बुमराह क्यों होंगे बाहर
भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के हिसाब से वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज विराट और रोहित का बल्ला शांत रहा है. वही जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में तहलका मचा रखा है. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में बुमराह के नाम सबसे ज्यादा विकेट दर्ज है.
रोहित और विराट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है. जिसकी वजह से इन दोनों खिलाड़ी के टी20 सीरीज में गैर मौजूद रहने की पुष्टि है.
19 दिसंबर से खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. भारत अपने मैच दुबई में खेलेगी. वही बाकी टीमें पाकिस्तान में मुकाबला खेलेगी. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम शामिल है. जबकि दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड , साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और ऑफगानिस्तान की टीम है.
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. वही भारत के सेमीफाइनल या फाइनल पहुंंचने पर इस टूर्नांमेंट का मैच दुबई में ही खेला जाएगा.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिलेगा आराम! जानिए क्यों नहीं खेलेंगे सीरीज