डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट शुरू हो गया है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत भी दिलाई है, लेकिन फैंस इसके बाद भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं. दरअसल फैंस रोहित शर्मा के एक फैसले से नाराज दिखाई पड़ रहे हैं और उनके फैसले को लेकर टीम इंडिया के वाइस कैप्टन केएल राहुल को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं. आखिर क्यों नराज हैं फैंस, आइए जानते हैं...
आज के मैच में केएल राहुल खेल रहे हैं. अपनी शादी के बाद टीम में वापसी करने वाले केएल राहुल को मैदान पर वापस देख उनके फैंस तो खुश हैं, लेकिन शुभमन गिल के फैंस को ये बात रास नहीं आ रही है. कप्तान रोहित शर्मा ने गिल की जगह केएल राहुल को मौका दिया है और वही भारत के लिए पारी की शुरुआत भी करेंगे. अच्छी फॉर्म में होने के बाद भी गिल को मौका नहीं मिला है. जिस वजह से टीम इंडिया के लाखों फैंस सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
टीम इंडिया में चल रही लॉबी?
लोग कह रहे हैं कि गिल की जगह केएल राहुल को कोई भी टीम क्यों ही लेगी? वो भी उस वक्त जब राहुल करियर की सबसे खराब तो शुभमन गिल करियर की सबसे अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. एक यूजर ने तो टीम इंडिया के सेलेक्शन में लॉबी होने का आरोप तक लगाया है. उसने ट्वीट में लिखा, 'बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को टीम में ना शामिल करना साफ दर्शाता है कि टीम इंडिया में लॉबी चल रही है. पहले धोनी ने सीएसके के लिए करी, कोहली ने आरसीबी में अपने फेवरेट्स को खिलाया और अब शर्मा जी मुंबई इंडियंस के होने के नाते अपनी वफादारी दिखा रहे हैं.'
देखें फैंस के रिएक्शंस
Shubman Gill doesn't find a place despite being in terrific form only proves 'lobby' is still being done in the team.
— мя.ρяαтz💫 (@i_Prathit) February 9, 2023
First, Dhoni did for CSK, Kohli followed it up favouring his RCB guys and now Sharma ji showing his loyalty being an MI.
S I C K! 👎#INDvsAUS #ShubmanGill
Gill paaji log kehte hain hashtag se reach kam aati hai kya ye sach hai? pic.twitter.com/VoG44QBoSJ
— AnuragKetchup (@anuragkechup) February 9, 2023
Didn’t understand the logic behind 2 WK- Batsman. Instead should have gone for Shubham Gill in place of KL Rahul. Why KL everytime? @BCCI #INDvsAUS
— Satya Pattanaik (@satyasarit999) February 9, 2023
Mood off, lost all interest without Gill, clown captain and management choosing perennial choke KL Rahul over the next big thing in cricket
— . (@gamer82424) February 9, 2023
नागपुर में खेले जा रहे मैच का आज पहला दिन है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय गेंदबाज भी खूब जोर लगा रहे हैं ताकि ऑस्ट्रेलिया ज्यादा रन न बना सके. इस पिच पर चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को किसी भी हाल में रोक कर रखना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'Gill को लेना था' रोहित शर्मा के फैसले से टूटा फैंस का दिल, KL Rahul की बिना बात लग रही क्लास