भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का खराब दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फेल होने के बाद वो घरेलू क्रिकेट में भी फ्लॉप हो रहे हैं. 10 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के बाद खेली गई 2 पारियों में भी वो कुछ बड़ा कर पाने में नाकाम रहे.
जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी में रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन पर आउट हो गए. तो वही दूसरी पारी में उन्होंने 28 रन बनाए. रोहित की बल्लेबाजी देखकर भारतीय फैंस काफी निराश हो गए हैं.
इस बार संजू सैमसन के गेंदबाज ने किया आउट
जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच में मुंबई की टीम हार के कगार पर खड़ी है. पहली पारी में 120 रन पर ढेर होने के बाद मुंबई ने दूसरी पारी में भी 86 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. जिसमें रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और शिवम दूबे के विकेट शामिल हैं.
We are cooked if we carry Rohit Sharma to England with this batting technique 🤡pic.twitter.com/6Lcet6YI0B
— Dinda Academy (@academy_dinda) January 24, 2025
मुंबई की दूसरी पारी में भी रोहित शर्मा को एक युवा गेंदबाज ने अपना शिकार बना लिया. हालांकि रोहित उसके सामने पहले भी खेल चुके हैं. रोहित का विकेट युद्धवीर सिंह ने लिया. जिनको आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा है. वो पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से खेल चुके हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खराब फॉर्म में भारत के कई बल्लेबाज
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह मिली है.
लेकिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल ये है कि ये सारे बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जोकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकती है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रोहित शर्मा लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी में हुए फेल, इस बार संजू सैमसन के गेंदबाज ने किया आउट