डीएनए हिंदी: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (Ind Vs Ban Test Series) का दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर में खेला जाना है. टीम इंडिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है और रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. पहले ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय टीम के कप्तान ठीक हो गए हैं और मीरपुर टेस्ट से वापसी कर सकते हैं. हालांकि सूत्रों का कहना है कि मैनेजमेंट उनकी फिटनेस को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. बांग्लादेश की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है. खबर है कि शाकिब अल हसन और इबादत हुसैन भी दूसरे टेस्ट में फिटनेस की वजह से नहीं खेलेंगे.
Rohit Sharma रवाना नहीं हुए बांग्लादेश के लिए
रोहित शर्मा के बारे में उम्मीद की जा रही थी कि वह रविवार को बांग्लादेश (India Vs Bangladesh) के लिए रवाना होंगे. खबर है कि मैनेजमेंट किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता है और इस वजह से वह बांग्लादेश के लिए रवाना नहीं हुए हैं. बांग्लादेश के साथ दूसरे वनडे में फील्डिंग करते हुए उनके अंगूठे में चोट लग गई थी. इसके बाद वह भारत लौटे थे. पहले वनडे में उनकी गैर-मौजूदगी में केएल राहुल ने टीम की कप्तानी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेडिकल बोर्ड ने एहतियात के तौर पर उन्हें दूसरे टेस्ट से दूर रहने की सलाह दी है. श्रीलंका के साथ अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज से वह टीम में वापसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ से बांग्लादेश के बॉलिंग कोच क्यों मांग रहे माफी, वीडियो देखें
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम है दूसरा टेस्ट
भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 2 टेस्ट होने हैं. भारतीय टीम ने पहला टेस्ट जीत लिया है और सीरीज में अभी 1-0 से आगे है. टीम अब क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी क्योंकि टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट में जीत बहुत जरूरी है.वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज बहुत अहम है. दोनों टेस्ट सीरीज मिलाकर टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैच जीतना होगा ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर सके.
यह भी पढ़ें: कुलदीप की फिरकी का कमाल, नागिन डांस भूल चाइनामैन की गेंद पर नाची बांग्लादेशी टीम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रोहित शर्मा की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं जानें