भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के लिए भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं. इससे पहले ही रोहित शर्मा को बड़ी खुशखूबरी मिली है. रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है. रोहित और रितिका की एक बेटी है समायरा. अब दोनों ने अपने घर में दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. रोहित के नए बेबी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने कई पोस्ट शेयर किए हैं. रोहित शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले मिली खुशखबरी
भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों का टेस्ट सीरीज खेला जाएगा. पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. बता दें इस मैच के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि इसी निजी कारण की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे.
ये भी पढ़ें-सैमसन-तिलक ने बिजली की रफ्तार से बनाए रन फिर गेंदबाजों ने धड़ाधड़ लिए विकेट, अफ्रीका को 135 रन से पीटा
रोहित-रितका फिर बने माता-पिता
रोहित और रितिका 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे. रितिका ने दिसंबर 2018 में बेटी को जन्म दिया था. बेटी का नाम समायरा है. अब एक बार फिर रोहित और रितिका के घर किलकारियां गूंज उठी हैं. दोनों ने एक बार फिर बेबी का वेलकम किया है. इसी के साथ समायरा को उसका छोटा भाई मिल गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले आई बड़ी खुशखबरी, रोहित शर्मा के घर गूंजी किलकारियां