आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी होगी, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में हैं. लेकिन भारत के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे. आईसीसी टूर्नामेंट से पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों ने शिरकत की है. दरअसल, वानखेड़े के मैदान को 50 साल पूरे हो गए हैं, जिसके लिए एमसीए 50वीं सालगिराह मना रहा है. इस कार्यक्रम में कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे. इस दौरान शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अपनी इच्छा बताई है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिराह के कार्यक्रम में रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कहा, "मुझे यकीन है कि हम दुंबई 140 करोड़ लोगों की इच्छाएं लेकर पहुंचेंगे. हम इसे जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को वानखेड़े में वापस लाएंगे." रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है. 

वर्ल्ड कप 2024 को लेकर कही ये बात

रोहित ने कहा, "आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद मेरा दिल मुंबई आने का था. क्योंकि मुझे पता था कि ट्रॉफी का असली जश्न मुंबई में ही मनाया जा सकता है. वहां एक अलग एहसास होगा. मेरा बचपन से ही वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट खेलना मेरा सपना था. अब चाहे वो भारत के लिए हो या मुंबई इंडियंस के लिए. यहां आपको फैंस कभी निराश नहीं करते हैं. आप जब भी यहां खेलते हैं एक नया एहसास होता है." 

उन्होंने और आगे कहा, "मैं चाहता था कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी वानखेड़े आए. हमने 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप जीता. वो सभी भी वानखेड़े में मनाए गए. 2024 में भी ट्रॉफी यहां लेकर आना काफी जरूरी थी. जब हमने यहां जश्न बनाया, तो सभी स्टैंड भरे हुए थे. आज भी ये पूरा भरा हुआ है, जो इसकी खास बात है."

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: BCCI के आदेश पर हरकत में आया बंगाल क्रिकेट, भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिली ये खास सुविधा

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Rohit sharma promises to bring icc champions trophy 2025 to Wankhede stadium during Wankhede 50th anniversary watch video
Short Title
कप्तान Rohit Sharma ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बताई अपनी इच्छा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rohit sharma
Caption

rohit sharma

Date updated
Date published
Home Title

'ट्रॉफी वानखेड़े आए...' कप्तान Rohit Sharma ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बताई अपनी इच्छा
 

Word Count
413
Author Type
Author
SNIPS Summary
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने अपना इच्छा जाहिर की है और बताया है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर क्या करना चाहते हैं.