मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. 340 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 155 रन पर ही ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से यह टेस्ट मैच जीत लिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. अब आखिरी मुकाबला में सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की खबरें सामने आ रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. अगर यह टेस्ट मैच पांच दिन तक चला तो 7 जनवरी, 2025 को रोहित शर्मा बड़ा ऐलान कर सकते हैं. रोहित शर्मा का बल्ले से फॉर्म सही नहीं चल रहा है. उनकी कप्तानी में पिछले 6 टेस्ट मैच में भारत एक भी नहीं जीत पाया है. एडिलेड और मेलबर्न में हार से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका परफॉर्मेंस ठीक नहीं था.

15 पारियों में बनाए सिर्फ 164 रन
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की जीत जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में हुई थी. उस टेस्ट मैच में रोहित व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेले थे. सिंतबर में बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम इंडिया के कप्तान का बल्ला शांत रहा था. रोहित शर्मा ने 15 पारियों में 10.93 के औसत से सिर्फ 164 रन बनाए हैं.

हालांकि, रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना चाहते हैं. अगर भारत पहुंचा तो वह उनका आखिरी मुकाबला हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित ने कहा कि कुछ ‘चीजें’ हैं जिस पर उन्हें व्यक्तिगत स्तर पर गौर करने की जरूरत है. खराब लय में चल रहे रोहित के नाम तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में 31 रन हैं. रनों का उनका यह आंकड़ा इस श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह के द्वारा लिए 30 विकेट से सिर्फ एक अधिक है.

यह भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal के साथ हुआ धोखा! अंपायर के गलत फैसले पर छिड़ा विवाद, हार की कगार पर टीम इंडिया

'आज मैं जहां खड़ा हूं वहीं हूं'
रोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं आज जहां खड़ा हूं वहीं हूं. अतीत में क्या हुआ, इसके बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं है. जाहिर है कि कुछ नतीजे हमारे अनुकूल नहीं रहे. हां, एक कप्तान के रूप में यह निराशाजनक है.आप जानते हैं कि बहुत सी चीज है जो मैं करने की कोशिश कर रहा हूं पर वह चीजें नहीं हो रही है. मानसिक तौर पर यह चीजें काफी परेशान करने वाली है. आप यहां जो करने आये है, अगर वह नहीं हो पाता है तो यह एक बड़ी निराशा है.’

 ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.  

Url Title
Rohit Sharma may retire after sydney test media reports india vs australia last test
Short Title
रोहित शर्मा के लिए सिडनी टेस्ट हो सकता है आखिरी, संन्यास को लेकर आई बड़ी खबर 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit Sharma
Caption

Rohit Sharma

Date updated
Date published
Home Title

रोहित शर्मा के लिए सिडनी टेस्ट हो सकता है आखिरी, संन्यास को लेकर आई बड़ी खबर 
 

Word Count
472
Author Type
Author