भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित ने 3 मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए थे. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट में भी कप्तान का बल्ला शांत रहा था. वहीं रोहित को हर हाल में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म में वापसी करनी होगी. इसके अलावा भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. इससे पहले रोहित ने मुंबई रणजी टीम जुड़ने का फैसला किया है. ऐसे में अब उम्मीद है कि रोहित रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण खेलते हुए नजर आ सकते हैं. रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रणजी खेलेंगे रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपना कार से उतर रहे हैं और अपनी किट भी लिए हुए हैं. दरअसल, रोहित 14 जनवरी की सुबह वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे हैं, जहां वो मुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्यास सत्र में जुड़े हैं. कुछ समय के बाद रोहित ने मुंबई टीम के साथ अभ्यास भी शुरू कर दिया और अब उनका प्रैक्टिस का फोटो भी वायरल हो रहा है.
CAPTAIN ROHIT SHARMA ARRIVED FOR PRACTICE. [RevSportz]
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 14, 2025
- Hitman will train with Mumbai Ranji team 👌 pic.twitter.com/gYZ8ABwt7w
अगर ऐसे में रोहित शर्मा ने आखिरी बार साल 2015 में मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी खेला था. अगर अब रोहित दोबारा रणजी खेलते हैं, तो वो 10 साल बाद ऐसा करेंगे. फॉर्म में वापसी के लिए रोहित के लिए रणजी खेलना भी काफी जरूरी हो गया है. क्योंकि भारत के सिर पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज है. ऐसे में कप्तान का फॉर्म में रहना भी काफी जरूरी है.
🚨 ROHIT SHARMA AT PRACTICE 🚨.
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) January 14, 2025
Hitman's batting session with Mumbai Ranji team at Wankhede. pic.twitter.com/nGjJmPnumI
यह भी पढ़ें- 'कुछ नहीं होता वर्कलोड, बुमराह से मेरी तुलना ना करों', कपिल देव ने Jasprit Bumrah को लेकर दिया बड़ा बयान
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रणजी ट्रॉफी खेलेंगे Rohit Sharma! वानखेड़े में मुंबई टीम के साथ किया अभ्यास