डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 में रोहित शर्मा अलग ही अवतार अपनाए हुए हैं. टीम इंडिया का यह हिटमैन पहली ही गेंद से बॉलर्स की कुटाई कर रहा है. आज दिवाली के मौके पर उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ जमकर आतिशाबजी की. रोहित भले ही 61 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन टीम को एक बार फिर ताबड़तोड़ शुरुआत देने में सफल रहे.  उन्होंने अपने ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल के साथ सिर्फ 11.4 ओवर में भारत को 100 रन तक पहुंचा दिया. इस साल रोहित और गिल के बीच वनडे में यह पांचवीं शतकीय साझेदारी थी, जो किसी भी जोड़ी से सबसे ज्यादा है. इसके अलावा आइए देखते हैं रोहित ने कौन कौन से रिकॉर्ड तोड़े.

लगातार दो वर्ल्डकप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

रोहित ने वर्ल्डकप 2023 में 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. उनका स्ट्राइक रेट 121.49 का है. इस टूर्नामेंट में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रोहित का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निरंतरता के साथ रोहित किस कदर गेंदबाजों को कूट रहे हैं. पिछले वर्ल्डकप में भी उनके बल्ले से खूब रन बरसा था. रोहित 2019 वर्ल्डकप में 648 रन के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. रोहित ने मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक 503 रन बनाए हैं. इसी के साथ वह वर्ल्डकप में लगातार दो बार 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्डकप दो बार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन ये 1996 और 2003 वर्ल्डकप में आया था.

सौरव गांगुली और विराट कोहली को पीछे छोड़ा

नीदरलैंड्स मैच से पहले रोहित के नाम 442 रन दर्ज था और वह किसी एक वर्ल्डकप में बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर थे. बेंगलुरु में अर्धशतक ठोक रोहित नंबर एक पर पहुंच गए. उन्होंने सौरव गांगुली और विराट कोहली को पीछे छोड़ा. गांगुली ने 2003 वर्ल्डकप में 463 रन बनाए थे, तो वहीं कोहली ने 2019 वर्ल्डकप में 443 रन ठोके थे.

किसी एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान

503 - रोहित शर्मा (2023)*
465 - सौरव गांगुली (2003)
443 - विराट कोहली (2019)
332 - मो. अजहरुद्दीन (1992)
303 - कपिल देव (1983)

यह भी पढ़ें: 20 साल पहले पिता ने किया था टीम इंडिया को परेशान, अब बेटा भिड़ने को तैयार

वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने

रोहित ने नीदरलैंड्स के खिलाफ दो छक्के मारे और वर्ल्डकप 2023 में अपने छक्कों की संख्या 24 पहुंचा दी.अपनी पारी का पहला छक्का मारते ही वह वर्ल्डकप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छ्क्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए. रोहित ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ओएन मॉर्गन का रिकॉर्ड तोड़ा. मॉर्गन ने 2019 वर्ल्डकप में 22 छक्के उड़ाए थे. वहीं एबी डिविलियर्स ने 2015 वर्ल्डकप में बतौर कप्तान 21 छक्के मारे थे. रोहित ने इस दौरान डिविलियर्स का एक और रिकॉर्ड तोड़ा. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित इस साउथ अफ्रीकी दिग्गज से आगे निकल गए हैं. रोहित इस साल वनडे में 60 छक्के लगा चुके हैं. डिविलियर्स ने 2015 में 58 छक्के जड़े थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rohit Sharma Breaks many records during India vs Netherlands World Cup Match Virat Kohli Sachin Tendulkar CWC
Short Title
दिवाली पर रोहित शर्मा की आतिशबाजी, वर्ल्डकप के सारे बड़े रिकॉर्ड हुए ध्वस्त
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit Sharma 61 Runs vs Netherlands
Caption

Rohit Sharma 61 Runs vs Netherlands

Date updated
Date published
Home Title

दिवाली पर रोहित शर्मा की आतिशबाजी, वर्ल्डकप के सारे बड़े रिकॉर्ड हुए ध्वस्त

 

Word Count
553