डीएनए हिंदी: बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को टीम इंडिया पुणे में भिड़ने को तैयार है. दोनों टीमें इस कड़ाकेदार मुकाबले के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही हैं. इसके लिए नेट्स में जमकर पसीना बहाए गए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी नेट्स में पसीना बहाते दिखे. हालांकि अपनी भूमिका से अलग वह बॉलिंग प्रैक्टिस करते नजर आए. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
We may see Rohit Sharma bowling in the upcoming matches 👀@ImRo45 pic.twitter.com/Jq0JXawbYu
— Rohit Sharma Trends™ (@TrendsRohit) October 18, 2023
फैंस रोहित को बॉलिंग प्रैक्टिस करते देखकर कह रहे हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक आने वाला है.
Rohit Sharma bowling in the Nets.
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) October 17, 2023
Hat-trick loading against Bangladesh. pic.twitter.com/nv85MO5kRK
वहीं एक X यूजर ने लिखा - बांग्लादेश के खिलाफ रोहित पांच विकेट लेने वाले हैं.
5 Wickets Haul Loading vs Bangladesh
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) October 17, 2023
एक X यूजर ने लिखा - शादाब को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. आपकों बता दें कि पाकिस्तानी लेग स्पिनर शादाब खान की फॉर्म पिछले कुछ समय से काफी खराब रही है. अब रोहित को बॉलिंग करते देख फैंस शादाब के मजे ले रहे हैं.
Giving tough competition to Shadab
— Baila Nisar (@BailaNisar) October 17, 2023
आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं हिटमैन
मुंबई इंडियंस में आने से पहले रोहित डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे. संयोगवश उनका हैट्रिक भी मुंबई के खिलाफ ही आया था. भारत में 2009 आम चुनावों के चलते आईपीएल साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा था. सेंचुरियन में रोहित ने अपने ऑफ स्पिन पर अभिषेक नायर, हरभजन सिंह और जेपी डुमिनी को लगातार गेंदों पर शिकार बनाकर इतिहास रच दिया था.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के प्लेइंग-XI में होगा बदलाव? कोच ने बता दिया
रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में चटकाए हैं इतने विकेट
रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में विकेट चटकाए हैं. उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं. जिसमें टेस्ट में 2, वनडे में 8 और टी20आई में 1 विकेट शामिल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
रोहित शर्मा ने नेट्स में की बॉलिंग तो फैंस ने कहा- बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लोडिंग