डीएनए हिंदी: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और नीदरलैंड्स के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इसके साथ ही उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए आक्रमकता दिखाई. इस मैच में रोहित ने अर्धशतकीय पारी खेली है और साथ ही सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा रोहित ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें- शमी, सिराज और बुमराह नहीं, गांगुली ने बताया भारत का ये पेस अटैक था सबसे खतरनाक
रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 54 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 61 रन बनाए हैं. इस अर्धशतक पारी के बदौलत रोहित ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं. वहीं रोहित ने अपनी इस पारी के बदौलत वर्ल्ड कप 2023 में 500 से अधिक रन पूरे कर लिए हैं. हालांकि इससे पहले रोहित ने साल 2019 वर्ल्ड कप में भी 500 से अधिक रन किए थे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में दो बार 500 या उससे अधिक रन बनाए थे. सचिन के बाद रोहित शर्मा ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
लगातार दो वर्ल्ड कप में जड़े 500 या उससे अधिक रन
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने 9 मैचों में कुल 503 रन बनाए हैं. इसके साथ ही रोहित लगातार दो वनडे वर्ल्ड कर में 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने इससे पहले साल 2019 वर्ल्ड कप में 648 रन बनाए थे. इस तरह उन्होंने बैक-टू-बैक इतने रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वर्ल्ड कप इतिहास में आज तक किसी बल्लेबाज ने लगातार दो वनडे वर्ल्ड कप में 500 या उससे अधिक रन नहीं बनाए हैं. रोहित ऐसा करना वाले पहले बल्लेबाज हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय कप्तान ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस दौरान एक शतक लगाया है. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. हालांकि रोहित वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपनी फॉर्म से झूज रहे थे और ऐसा किसी ने नहीं सोचा था कि वो अपना रवैया पूरा बदल लेंगे. रोहित ने वर्ल्ड कप में आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की और हर मुकाबले में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है. अपना कप्तानी से उन्होंने भारत को सेमीफाइनल तक भी पहुंचा दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सचिन के बाद रोहित ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज, इस रिकॉर्ड को भी किया अपने नाम