डीएनए हिंदी: रोहित शर्मा को मंगलवार को आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान चुना गया जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और मोहम्मद शमी के साथ मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं.  आईसीसी के बयान के अनुसार टीम में जगह बनाने वाले अधिकतर खिलाड़ी फाइनल में पहुंचने वाली टीमें भारत (उप विजेता) और ऑस्ट्रेलिया (विजेता) के अलावा सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से हैं. साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को टीम का कप्तान चुना गया है.

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई ने किया महिला प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल का ऐलान

अश्विन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार मैच में 25 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज थे. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटकाने के अलावा 48 रन भी बनाए थे.आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह को जगह मिली है. सूर्यकुमार को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान भी बनाया गया है. उन्होंने 18 मैच में 155.95 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाकर दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की. वनडेटीम में पारी का आगाज करने का मौका रोहित और शुभमन गिल को दिया गया है.

रोहित ने कप्तानी के साथ बल्ले से भी किया कमाल

भारतीय कप्तान ने पिछले साल वनडे में 52 के औसत से 1255 रन बनाए. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन की पारी खेली और 1584 रन के साथ इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को जगह मिली है जिन्होंने पिछले साल लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और भारत के खिलाफ फाइनल में 137 रन की पारी खेली. मध्य क्रम में कोहली, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल के अलावा दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसन शामिल हैं. 

विराट कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड

कोहली वनडे में 1337 रन बनाकर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने पिछले साल छह शतक लगाए. उन्होंने वनडे में सर्वाधिक शतक के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा और विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए. मिचेल ने पांच शतक की मदद से 52.34 के औसत और 100.24 के स्ट्राइक रेट से 1204 रन बनाए. क्लासेन ने भी पूरे साल बल्ले से दबदबा बनाया. उन्होंने सेंचुरियन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 174 रन की मैच विजयी पारी भी खेली. गेंदबाजी आक्रमण में सिराज, शमी और कुलदीप यादव की भारतीय तिकड़ी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा को जगह मिली है. जंपा ने 26.31 के औसत से 38 विकेट चटकाए और विश्व कप के लगातार तीन मुकाबलों में चार विकेट चटकाए. वह प्रतियोगिता में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे. 

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल को मिलेगा क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, रवि शास्त्री भी होंगे सम्मानित

सिराज ने पिछले साल 44 विकेट चटकाए जिसमें श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में 21 रन देकर छह विकेट भी शामिल रहे. भारत ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका पर एकतरफा जीत दर्ज की. कुलदीप ने पिछले साल 49 वनडे अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किए. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर स्टेज में 25 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. शमी ने पूरे साल शानदार प्रदर्शन करते हुए चार बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मुंबई में विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन पर सात विकेट रहा. किसी भी भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम में जगह नहीं मिली.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rohit sharma become captain of icc mens odi team of year 2023 virat kohli mohammed shami and siraj included
Short Title
ICC ने चुनी साल 2023 के बेस्ट प्लेइंग 11, रोहित शर्मा बने वनडे टीम के कप्तान, टे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ROhit Sharma
Caption

ROhit Sharma, Photo Credit- Twitter

Date updated
Date published
Home Title

ICC ने चुनी साल 2023 की बेस्ट प्लेइंग 11, रोहित शर्मा बने वनडे टीम के कप्तान

Word Count
635
Author Type
Author