भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का 5वां मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आ रहे है. वही टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच से आराम लेने का फैसला किया है.

रोहित के इस फैसले के साथ ही उनके दामन में दाग लग गया है. वो भारत के टेस्ट इतिहास में टेस्ट सीरीज के बीच में प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए है. वही इस मैच से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रोहित सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. 

ऐसा करने वाले दुनिया के बने चौथे खिलाड़ी 

रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज  के बीच प्लेइंग इलेवन से बाहर होने वाले भारतीय कप्तान बने है. वही दुनिया में ऐसा करने वाले चौथे कप्तान है. उनसे पहले तीन और कप्तानों ने टेस्ट सीरीज के दौरान ये फैसला लिया था. 1974 एशेज के दौरान इंग्लैंड के कप्तान माइक डेनेस ने टीम से बाहर होने का फैसला किया था.

जबकि दूसरी बार ऐसा साल 2014 में हुआ था. तब पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने टीम से बाहर बैठाने के फैसला किया था. इस दौरान टीम की कमान शाहिद अफरीदी ने संभाली थी. वही साल 2014 टी20 विश्व कप के दौरान दिनेश चांदीमल ने सेमीफाइनल और फाइनल से बाहर बैठे थे. उनकी गैरमौजूदगी में लसिथा मंलिगा ने कप्तानी की थी और टीम को चैंपियन बना दिया था. 

खराब फॉर्म बनी बड़ी समस्या

रोहित शर्मा के लिए टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म खराब चल रहा है. पिछले 8 टेस्ट से उनके बल्ले से रन देखने को नहीं मिले है. वही बतौर कप्तान भी रोहित फेल रहे है.

जिसकी वजह से उनके ऊपर दबाव बढ़ गया था. रोहित को कप्तान के तौर पर पिछले 6 टेस्ट मैच से जीत नहीं मिली है. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के 3 मैच में से किसी में भी 50 रन के आकड़े को पार नहीं कर पाए. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Rohit Sharma became the first Indian captain to be dropped from the playing eleven in the middle of a test series.
Short Title
रोहित के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rohit sharma
Date updated
Date published
Home Title

रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट सीरीज के बीच में प्लेइंग इलेवन से बाहर होने वाले बने पहले भारतीय कप्तान 
 

Word Count
359
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वो टेस्ट सीरीज के बीच में प्लेइंग इलेवन से बाहर होने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए है.