टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. रोहित ने इस घरेलू सीजन में अब तक 9 टेस्ट पारियां खेली हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ एक 50 प्लस स्कोर आया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में वह दो बार सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए हैं. वहीं एक बार तो वह खाता खोलने में भी नाकाम रहे. मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी रोहित का बल्ला शांत रहा. वह महज 18 रन बनाकर आउट हो गए. इसके साथ ही रोहित के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है.
फिसड्डी कप्तानों की लिस्ट में हुए शामिल
रोहित शर्मा ने इस घरेलू सीजन में अब तक 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 122 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 13.55 की रही है. टॉप-6 में बैटिंग करने वाले किसी कप्तान की एक घरेलू टेस्ट सीजन में यह दूसरी सबसे खराब औसत है (कम से कम 8 पारी). इस अनचाहे लिस्ट में उनसे ऊपर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन हैं, जिन्होंने साल 2000 के होम टेस्ट सीजन में 6 मैचों की 10 पारियों में 10.22 की औसत से सिर्फ 92 रन जुटाए थे. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के लिए भी 2010-11 घरेलू टेस्ट सीजन कुछ खास नहीं रहा था. वह 4 मैचों की 8 पारियों में 16.14 की औसत से 113 रन ही बना पाए थे.
ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने ईशांत शर्मा-जहीर खान को छोड़ा पीछे, भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट...
पहली पारी में पेसर्स तो दूसरी पारी में स्पिनर्स का बन रहे शिकार
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा पहली पारी में पेसर्स तो दूसरी पारी में स्पिनर्स का शिकार बन रहे हैं. बेंगलुरु और पुणे टेस्ट की पहली पारी में उन्हें टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड किया था. बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित को एजाज पटेल ने पवेलियन भेजा था, जबकि पुणे में रन चेज के दौरान वह मिचेल सैंटनर का शिकार बने थे. अब मुंबई में भारत की पहली पारी के दौरान वह कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी की गेंद पर आउट हुए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रोहित शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड... फिसड्डी कप्तानों की लिस्ट में हुए शामिल