डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंगूठे में लगी चोट की वजह से बांग्लादेश से वापस लौट गए हैं. हिटमैन पहला टेस्ट भी चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं. हालांकि आज का दिन उनके लिए बहुत खास है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी भी शेयर की है. दरअसल आज उनकी शादी की सालगिरह है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी फैंस के साथ शेयर की है. फैंस भी खास दिन की उन्हें बधाई दे रहे हैं.
Rohit Sharma Ritika Instagram Pics
रोहित शर्मा ने रितिका के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में से कुछ मालदीव में उनकी छुट्टियां बिताने की हैं और कुछ फैमिली टाइम की तस्वीरें हैं. फैंस सेलिब्रिटी कपल की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं.
दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी और उनकी शादी में टीम इंडिया के कई सितारे शामिल हुए थे. रितिका पहले स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के लिए काम करती थीं और वहीं उनकी रोहित से मुलाकात हुई थी. बता दें कि रितिका क्रिकेटर युवराज सिंह की राखी बहन भी हैं.
यह भी पढ़ें: चटगांव में बांग्लादेश का बुखार उतारेगी टीम इंडिया, रिकॉर्ड भी देते हैं गवाही
Ind Vs Ban दूसरे टेस्ट में भी खेलने पर संशय
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई थी. चोट की वजह से वह फील्डिंग नहीं कर पाए थे और बैटिंग करने आए थे. उन्होंने 28 बॉल पर नाबाद 51 रन भी बनाए थे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. चोट की वजह से वह मुंबई लौट गए हैं और तीसरे वनडे में नहीं खेल पाए थे. बांग्लादेश के साथ सीरीज के पहले टेस्ट में भी नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह पर केएल राहुल कप्तानी करेंगे. दूसरे टेस्ट में भी उनके खेलने पर संशय है. हालांकि अब तक बीसीसीआई की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि रोहित दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, घर में सीरीज हारने के बाद बदइंतजामी की खुली पोल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रोहित शर्मा के हाथ आज ही लगा था जैकपॉट, जानिए क्यों खास है यह दिन