डीएनए हिंदी: अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम चुनते समय माथापच्ची करनी पड़ेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली जून में होने वाले विश्व कप में खेलने के इच्छुक हैं. रोहित और कोहली दोनों नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद भारत की तरफ से सबसे छोटे प्रारूप में नहीं खेले हैं. दो राष्ट्रीय चयनकर्ता शिवसुंदर दास और सलिल अंकोला अभी दक्षिण अफ्रीका में हैं जबकि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अगरकर भी यहां पहुंच जाएंगे. पूरी संभावना है कि अगरकर और उनके साथी इस दौरान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टेस्ट और वनडे के कप्तान रोहित और स्टार बल्लेबाज कोहली से बात करेंगे. 

ये भी पढ़ें: लिचफील्ड का धुंआधार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में बना डाला भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन किया जाएगा. वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्डकप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में लगभग 30 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी. अभी यह देखना होगा कि अगरकर और उनके साथी 11 जनवरी से मोहाली में होने वाली सीरीज के लिए रोहित और कोहली का चयन करते हैं या नहीं या फिर आईपीएल के दौरान ही उनकी फॉर्म और फिटनेस पर नजर रखी जाएगी. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने स्पष्ट कर दिया है कि वह टी20 विश्व कप का हिस्सा बनना पसंद करेंगे. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज खेलनी है और ऐसे में रोहित और कोहली का अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने जाने की संभावना नहीं है. 

सूर्या और पंड्या नहीं है फिट

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा,‘‘सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या फिट नहीं है. अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से कुछ अनुमान नहीं लगाया जा सकता. कोई भी फैसला आईपीएल में पहले महीने के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.’’ आपको बता दें कि इस समय भारत के लिए सूर्यकुमार यादव लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम की टी20 फॉर्मेट में कमान भी संभाल चुके हैं. दूसरी ओर रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या ने टी20 में टीम की कप्तानी की है. अब देखना ये भी है कि रोहित वर्ल्डकप में कप्तान के तौर पर खेलते हैं या महज एक खिलाड़ी के तौर पर. 

विराट और रोहित के टी20 आंकड़ें

रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 148 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 45 की औसत से 3853 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 शतक और 29 अर्धशतकीय पारी खेली है. रोहित 2007 टी20 वर्ल्डकप का भी हिस्सा थे, जब टीम इंडिया ने खिताब जीता था. दूसरी ओर विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. कोहली ने 115 टी20 मुकाबले खेले हैं और 4008 रन बनाए हैं. विराट का टी20 में औसत 50 से भी ऊपर का रहा है. उन्होंने एक शतक और 37 अर्धशतकीय पारी खेली है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rohit Sharma and Virat Kohli are likely to play T20 World Cup in June ajit agarkar team india t20 squad
Short Title
T20 World Cup खेलना चाहते हैं रोहित और विराट, अन्य 30 खिलाड़ियों पर भी रखी जाएगी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit Sharma and Virat Kohli
Caption

रोहित शर्मा और विराट कोहली, फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Date updated
Date published
Home Title

T20 World Cup खेलना चाहते हैं रोहित और विराट, अन्य 30 खिलाड़ियों पर भी रखी जाएगी नजर

Word Count
508
Author Type
Author