भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना जरुरी कर दिया है.
बीसीसीआई के जारी दिशा निर्देश के बाद भारत कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित ने पूरे 8 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है.
रोहित और यशस्वी हुए फेल
मुंबई की टीम जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मैच खेल रही है. जिसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद मैदान पर रोहित और यशस्वी की जोड़ी मुंबई की पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरी. मगर यहां भी रोहित शर्मा का बल्ला फेल हो गया. रोहित 19 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनका विकेट उमर नाजिर ने झटका. वही यशस्वी जायसवाल 1 चौके की मदद से सिर्फ 4 रन ही बना सके.
INDIAN INTERNATIONAL BATTERS IN RANJI TROPHY:
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 23, 2025
- Rohit Sharma dismissed for 3 runs.
- Yashasvi Jaiswal dismissed for 4 runs.
- Shubman Gill dismissed for 4 runs. pic.twitter.com/KzHvGd3NWy
दूसरी तरफ पंजाब और कर्नाटक का मैच खेला जा रहा है. जहां शुभमन गिल एक्शन में नजर आए. मगर उनका प्रदर्शन भी भारत के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. कर्नाटक के खिलाफ शुभमन गिल मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए.
ऋषभ पंत पर टिकी है सबकी नजरें
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी लंबे समय के बाद रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहा है. जिसकी वजह से सबकी नजरें उनपर टिक गई है. दिल्ली और सौराष्ट्र का मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. सौराष्ट्र की ओर से रवींद्र जडेजा भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. उनके प्रदर्शन पर भी भारतीय फैंस की नजरें होगी.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रणजी ट्रॉफी में भी फ्लॉप हो गए रोहित शर्मा, यशस्वी और गिल ने बढ़ाया भारत का सिरदर्द