चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरु होने में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा हुआ था. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. मगर इस अहम टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम में बवाल मचा हुआ है.

कप्तान रोहित और हेड कोच गंभीर के बीच कई चीजों को लेकर टकराव की  खबरें सामने आ रही है. जिसकी वजह से टीम में बगावत की आग सुलग गई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि हेड कोच गौतम गंभीर अपने पद से इस्तीफा दे सकते है. 


क्यों गंभीर के दे सकते है इस्तीफा

जब से भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर बने है. तब से टीम के भीतर कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गंभीर का सख्त रवैया खिलाड़ियों को पंसद नहीं आ रहा है. जिसकी वजह से टीम में बगावत शुरु हो गई है.

बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के दौरान भी कप्तान और हेड कोच के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी. वही हाल ही मे गंभीर के कहने पर बीसीसीआई ने  खिलाड़ियों के लिए 10 कड़े नियम लेकर आ गई है. गौतम गंभीर की सख्ती और चैंपियंस ट्रॉफी में हार  उनके लिए बड़ा काल  सकती है. जिसकी वजह से गौतम गंभीर को पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर भी होना पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार नहीं होगा. 

कुंबले ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद दिया थी इस्तीफा 

जिस तरह की परिस्थितियों से इस समय हेड कोच गौतम गंभीर गुजर रहा है. उसी स्थिति में भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले भी रह चुके है. 8 साल पहले अनिल कुंबले को भी सख्त रवैये के कारण इस्तीफा देना पड़ा था.

जबकि उनकी कोंचिग में भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल तक पहुंची थी. उस समय विराट कोहली के साथ कुंबले की तकरार की खबर आई थी. जिसके बाद कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

 


 

Url Title
Rohit and Gautam Gambhir difference will make him force to resign after champions trophy like anil Kumble reports
Short Title
भारतीय टीम के कोच के खिलाफ बगावत, गंभीर को भी देना पड़ सकता है इस्तीफा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gautam gambhir
Date updated
Date published
Home Title

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के कोच के खिलाफ बगावत, कुंबले की तरह गौतम गंभीर को भी देना पड़ सकता है इस्तीफा 

Word Count
350
Author Type
Author
SNIPS Summary
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर का सख्त सख्त रवैया कई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आ रहा है.