डीएनए हिंदी: रोजर बिन्नी (Roger Binny Birthday) भारत के उन चुनिंदा क्रिकेट खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने खिलाड़ी के बाद कोच और चयनकर्ता जैसी भूमिकाएं भी निभाई हैं. वह टीम इंडिया के लिए खेलने वाले पहले एंग्लो इंडियन भी थे. बिन्नी को ज्यादातर लोग 1983 वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ही याद रखते हैं. हालांकि, जब वह चयनकर्ता थे उसी वक्त उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी को टीम इंडिया के लिए चुना गया था और इस पर काफी विवाद भी हुआ था. बिन्नी को बतौर कोच युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे सितारों को निखारने का श्रेय भी दिया जाता है.
1983 World Cup में बिन्नी ने किया था ऑलराउंड प्रदर्शन
रोजर बिन्नी के नाम के साथ हमेशा ही 1983 वर्ल्ड कप में किए उनके शानदार खेल के लिए याद किया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में वह जीत के नायक बने थे और टीम फाइनल में पहुंची थी. बिन्नी ने उस मैच में 8 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
भारत ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 60 ओवर में 247 रन बनाने का लक्ष्य दिया था, लेकिन बिन्नी की गेंदों के सामने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ढेर हो गए थे और कपिलदेव की कप्तानी वाली अंडरडॉग मानी जा रही टीम शान से फाइनल में पहुंची थी.
यह भी पढे़ं: Ben Stokes ने वनडे क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेंलेगे आखिरी ODI
Yuvraj Singh जैसे सितारों की प्रतिभा को निखारा
बिन्नी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी कई भूमिकाओं में क्रिकेट से जुड़े रहे थे. उन्होंने अंडर-19 टीम के कोच के तौर पर भी भूमिका निभाई थी. साल 2000 में मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसे सितारों से सजी अंडर 19 वाली जो टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी उसके कोच बिन्नी ही थे.
बिन्नी को इन खिलाड़ियों को निखारने का श्रेय दिया जाता है. यही वजह है कि मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह जैसे सितारे अपनी कामयाबी का श्रेय रोजर बिन्नी को देना नहीं भूलते हैं. बिन्नी ने युवराज की प्रतिभा को देखते हुए उस वक्त ही कहा था कि वह बहुत आगे तक जाएंगे.
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर ग्राउंड पर बिना प्रैक्टिस ऋषभ पंत ने जड़ा शतक, काम आया गुरु द्रविड़ का दिया ज्ञान!
बतौर चयनकर्ता आरोपों से घिरा रहा कार्यकाल
रोजर बिन्नी (Roger Binny Birthday) के चयनकर्ता रहते हुए ही साल 2014 में उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी को टीम इंडिया के लिए चुना गया था. उस वक्त बिन्नी पर हितों के टकराव को लेकर काफी आरोप लगाए गए थे. हालांकि, इन आरोपों को नकारते हुए उन्होंने कहा था कि उनके बेटे का चयन पूरी तरह से फॉर्म को देखकर हुआ है.
सफाई देते हुए रोजर बिन्नी ने उस वक्त कहा था कि जब मीटिंग में उनके बेटे के नाम पर चर्चा होती थी तो वह रूम से बाहर चले जाते थे. उन्होंने अपने बेटे के चयन के लिए कभी किसी तरह का दबाव नहीं बनाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
रोजर बिन्नी टीम इंडिया का अंग्रेज क्रिकेटर, 1983 वर्ल्ड कप का हीरो जिसने युवराज सिंह को बनाया स्टार