डीएनए हिंदी: कतर में खत्म हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) के बाद अब खाड़ी देशों में फिर से फुटबॉल की जगह क्रिकेट का खुमार चढ़ेगा. अगले महीने जनवरी में टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) तक की मेजबानी कर चुके संयुक्त अरब अमीरात (UAE) अब दुनिया की पहली इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) का पहला आयोजक बनेगा. आप सोच रहे होंगे कि इस आयोजन में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्या खास बात है? चलिए आपको बता दें, इस लीग के जरिये क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर उन दो भारतीय दिग्गज टी20 प्लेयर्स का जलवा देखने को मिलेगा, जिनके चौके-छक्कों ने IPL में जमकर सबको थर्राया है. ये क्रिकेटर हैं रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan), जिनके नाम पर टी20 क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अब तक दर्ज हैं.

पढ़ें- Pak Vs Eng Test: 18 साल के रेहान अहमद ने डेब्यू मैच में ही पाकिस्तान की कर दी हवा टाइट, बनाया बड़ा रिकॉर्ड

दुबई कैपिटल्स ने किया है दोनों क्रिकेटरों को हायर

भारत के लिए पहली इंटरनेशनल टी20 फिफ्टी बनाने वाले उथप्पा और IPL में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड आज तक अपने नाम रखने वाले पठान को दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) ने साइन किया है, जो ILT20 की छह टीमों में से एक है. दोनों ही क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही भारतीय घरेलू क्रिकेट यानी IPL से लेकर रणजी ट्रॉफी तक, सभी से रिटायरमेंट ले चुके हैं. इस कारण दोनों के दुबई कैपिटल्स की तरफ से खेलने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को आपत्ति नहीं है.

पढ़ें- Emiliano Martinez Golden Glove: गोल्डन ग्लव अवॉर्ड जीतकर मार्टिनेज का अश्लील सेलिब्रेशन, अब मिलेगी सख्त सजा

उथप्पा ने इस लीग के लिए लिया रिटायरमेंट

37 साल के उथप्पा ने इस साल सितंबर में ही घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. Espncricinfo से बातचीत में उथप्पा ने बताया कि वह विदेशी टी20 लीग में खेलना चाहते थे. इसी कारण उन्होंने भारतीय घरेलू व इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से रिटायरमेंट लिया ताकि बीसीसीआई के नियम मेरे आड़े नहीं आएं.

पढ़ें- Pak Vs Eng Test: घर में पाकिस्तान की इज्जत होगी तार-तार, इंग्लैंड की टीम ने जीत की स्क्रिप्ट पूरी की

ऐसा रहा है उथप्पा का क्रिकेट रिकॉर्ड

उथप्पा ने अपने इंटनेशनल क्रिकेट में साल 2006 से 2015 तक 46 वनडे मैच में 934 रन और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच में 249 रन बनाए थे. उनका असली जलवा आईपीएल में दिखाई दिया था, जहां उन्होंने 6 अलग-अलग टीम के लिए 15 सीजन तक खेलते हुए 205 IPL Match में शिरकत की थी. IPL में उथप्पा ने 130 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए, जिसमें 27 फिफ्टी भी थीं.

उथप्पा रिटायरमेंट से पहले भी किस फॉर्म में थे, इसका अंदाजा उनके साल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CHennai Super Kings) के लिए पहले क्वालिफायर में 44 गेंद में 63 रन और फाइनल में 15 गेंद में 31 रन की पारियों से लगाया जा सकता है. IPL 2022 में भी पहली पांच पारी में उथप्पा ने 2 फिफ्टी लगाई थी.

पढ़ें- FIFA World Cup Winner: ट्रॉफी लेते वक्त मेसी ने पहना था काला गाउन, इसकी कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे

पठान के छक्के शायद ही भूला होगा कोई

भारतीय क्रिकेट के पठान ब्रदर्स (Pathan Brothers) में से एक यूसुफ पठान के छक्के हमेशा चर्चा का विषय रहे हैं. Team India के लिए 40 साल के पठान ने साल 2007 से 2012 के बीच 57 वनडे मैच में 2 शतक व 3 फिफ्टी से 810 रन बनाए, जबकि 22 टी20 इंटरनेशनल में 236 रन बनाए. IPL में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साल 2008 में पहला सीजन जीतने में पठान की अहम भूमिका थी.

वे फाइनल में मैन ऑफ द मैच भी रहे और आज तक किसी भारतीय क्रिकेटर के सबसे तेज IPL शतक का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम पर है. उन्होंने महज 37 गेंद में शतक ठोका था. पठान इसके बाद साल 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की खिताबी जीत का भी हिस्सा रहे. IPL में पठान के नाम पर 174 मैच में 3204 रन और 42 विकेट दर्ज हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Robin Uthappa and Yusuf Pathan joined Dubai Capitals ready to play in UAE ILT20
Short Title
IPL के इन दो भारतीय धुरंधरों के रिटायरमेंट पर खुश थे बॉलर, अब ILT20 में दिखेंगे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Robin Uthappa Yusuf Pathan
Caption

Representational Photo

Date updated
Date published
Home Title

IPL के इन दो भारतीय धुरंधरों के रिटायरमेंट पर खुश हुए थे बॉलर, अब ILT20 में फिर दिखाएंगे जलवा