डीएनए हिंदी: कार एक्सिडेंट (Rishabh Pant Car Accident) के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ‘लिगामेंट टीयर’ के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. चोट की वजह से अभी भी कई जगह सूजन है. बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो ऋषभ पंत आस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia Test Series 2023) चार टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो जाएंगे. पंत क्रिकेट से लंबे समय तक बाहर हो सकते हैं और इस समय कोई भी तारीख बताना जल्दबाजी होगी. नयी चयन समिति के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी (
Border Gavaskar Trophy 2023) के लिए दो विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक होगा. भारतीय टेस्ट विकेटकीपर के स्थान के लिए अचानक दौड़ शुरू हो जाएगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए किसे चुना जाता है.
PAK vs NZ: कराची में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, जानें किसकी मदद करेगी पिच और किस टीम को मिलेगा फायदा
इस रेस में तीन खिलाड़ियों को देखा जा रहा है. पहले केएस भरत, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं चुने गए. भारत के दूसरे विकेटकीपर उपेंद्र यादव भी इस रेस में है. इसके अलावा ईशान किशन को भी इस रेस में देखा जा रहा है. पंत शुक्रवार की सुबह दिल्ली से रूड़की जाते हुए अपनी कार पर नियंत्रण खो बैठे थे जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई. उनका देहरादून में इलाज चल रहा है. हालांकि ‘एक्स-रे’ और ‘सीटी स्कैन’ की रिपोर्ट में कोई फ्रेक्चर और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आई है. लेकिन उनके घुटने और टखने में कई ‘लिगामेंट टीयर’ के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहेंगे.
पंत की जगह कौन होगा DC का कप्तान? कभी भी हो सकता है बड़ा ऐलान
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘अभी काफी सूजन है जिससे टखने और घुटने का एमआरआई अभी किया जाना है. एक बार वह ट्रैवल करने लायक फिट हो जाएं तो उन्हें मुंबई ले जाया जाएगा, जहां वह बोर्ड के पैनल में शामिल डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में होंगे. ’’ नयी चयन समिति के पास तीन विकल्प होंगे या तो इंडिया A के दो विकेटकीपर केएस भरत और उपेंद्र यादव मुख्य टीम में शामिल होंगे या फिर बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज किशन को डेब्यू करने का मौका मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आस्ट्रेलिया सीरीज से भी बाहर हुए पंत, ईशान को मिल सकता है टेस्ट में मौका