भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी मे खेला जा रहा है. जहां भारत को शुरुआती झटके लगे और टीम की मुश्किलें बढ़ गई. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज हावी रहे. इस सेशन में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और शुभमन गिल का विकेट गिरा.
जिसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उतरे. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में ऋषभ का बल्ला शांत रहा है. जिसकी वजह से टीम में पंत के जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत के बल्ले से अच्छे शॉट देखने को मिले.
मारा ऐसा शॉट बॉल उतरने के लिए लगानी पड़ी सीढ़ी
भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में डेब्यूटेंट ऑलराउंडर बीयू वेबस्टर को छक्का मारा. जो सामने मौजूद साइट स्क्रीन के ऊपर गेंद चली गई. जिसको उतरने के लिए मैदान पर काम करने वाले युवक सीढ़ी लेकर आए. जिसके बाद गेंद को उतरा गया.
ऋषभ पंत सिडनी टेस्ट में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 40 रनों की पारी खेली. जिसमें पंत के बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का लगाया. इस मैच में पंत अच्छे लय में दिखाई दे रहे थे. मगर एक बार उनके खराब शॉट की वजह से विकेट गिरा.
बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में फ्लॉप रहे है पंत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में ऋषभ पंत का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. उन्होंने 5 टेस्ट मैच की 9 पारी में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. जबकि पंत को हर मैच में अच्छी शुरुआत मिली है.
पंत के बल्ले से 9 पारी में 24.25 की औसत से 194 रन बनाए है. जिसमें उनके बल्ले से सबसे बड़ा स्कोर सिडनी टेस्ट में देखने को मिला है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AUS VS IND : ऋषभ पंत ने डेब्यूटेंट ऑलराउंडर को मारा ऐसा शॉट, बॉल लाने के लिए लगानी पड़ी सीढ़ी