भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक हैरान करने वाला फैसला लिया है. उन्होंने आईपीएल 2025 से पहले कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया था. रणजी ट्रॉफी 2024-25 का अगला चरण 23 जनवरी से शुरू होने वाला है. 17 जनवरी को DDCA के अधिकारियों की बैठक हुई थी. उसके बाद दिल्ली जानकारी मिली कि पंत ने दिल्ली रणजी टीम में कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया है. वहीं पंत ने किसी युवा प्लेयर को कप्तान बनाने की सलाह भी दी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ पंत ने सिर्फ इस वजह से कप्तानी का ऑफर ठुराया है. क्योंकि वो दिल्ली टीम के नियमित हिस्सा नहीं हैं और खासकर उनके लिए मैनेजमेंट में बदलाव की जरूरत नहीं है. ऋषभ पंत करीब 7 बाद रणजी खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने 2018 में घरेलू क्रिकेट खेला था.
कौन करेगा दिल्ली की कप्तानी
आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अभी आयुष बदोनी दिल्ली टीम की कप्तानी कर रहे हैं. बदोनी की कप्तानी ने इस सीजन 9 मैचों में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है. उनका कप्तानी प्रदर्शन अब तक काफी बढ़िया रहा है. कप्तान के साथ-साथ उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है. उन्होंने इस सीजन 4 पारियों में 296 रनों बनाए हं.
कैसा हैं पंत के रणजी आंकड़े
ऋषभ पुंत ने रणजी ट्रॉफी में अब तक 15 मैच खेले हैं, जिनकी 21 पारियों में 1,287 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 61.29 का रहा है. उन्होंने अब तक कुल 4 शतक और 3 अर्धशतक भी बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- Rinku Singh की SP सांसद प्रिया सरोज से लखनऊ में होगी सगाई, पिता ने किया कन्फर्म
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IPL 2025 से पहले Rishabh Pant ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर, अपने फैसले से किया सभी को हैरान