डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था और उस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को गंभीर चोट लगी और इसके बाद वे लंबे समय के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर हो गए थे लेकिन अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी आई है. बड़ी खबर यह है कि जल्दी ही वो समय आएगा, जब ऋषभ पंत भारतीय टीम की जर्सी पहन कर खेलेंग. खास बात यह है कि उस भीषण कार हादसे के बाद ऋषभ पंत पहली बार बल्लेबाजी करते नजर आए और टीम इंडिया के लिए ये अच्छी खबर है.
दरअसल, दिल्ली में ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते नजर आए और उन्होंने बेहतरीन शॉट्स भी लगाए. ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ऋषभ पंत मैदान पर जाते समय मैदान को पूज रहे हैं और फिर बल्लेबाजी के लिए जा रहे हैं. ऋषभ पंत क्रीज पर आए और उन्होंने कुछ शॉट लगाए. हालांकि, वे ज्यादा भाग-दौड़ करते नजर नहीं दिखे.
यह भी पढ़ें- 'वेस्टइंडीज से हार कोई शर्म की बात नहीं' सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को लेकर कही ये बात
हर रात की सुबह है-
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) August 16, 2023
ऋषभ पंत ने साबित किया कि कठिन और विपरीत हालात के बाद भी वापसी मुश्किल नहीं हैं। एक बारगी लगा था कि शायद कभी न लौट पाएँ खेल के मैदान में। लेकिन न सिर्फ़ क्रिकेट की पिच पर बल्कि जीवन के पिच पर भी विजेता बनकर लौटें।
वेलकम बैक हीरो @RishabhPant17 pic.twitter.com/enD0CHcqWP
तेजी से हो रही ऋषभ पंत की रिकवरी
ऐसे में माना जा रहा है कि कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की रिकवरी काफी तेजी से हो रही है और वे जल्द क्रिकेट एक्शन में नजर आ सकते हैं, वे फिलहाल NCA में समय बिता रहे हैं. खबरे हैं कि वे वर्ल्ड कप 2023 तक फिट नहीं होंगे, लेकिन माना जा रहा है कि जब भारतीय टीम वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगी तो शायद वे ठीक हो जाएं.
यह भी पढ़ें- कोहली, धोनी और सहवाग को आउट करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज ने लिया संन्यास, वॉटसन को भी पिच पर था रुलाया
युवा क्रिकेटर्स से की बातचीत
बता दें कि ऋषभ पंत के चोटिल होने से भारत की टेस्ट टीम को काफी नुकसान हुआ है, जबकि सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी वे रेगुलर खेल रहे थे. इस दौरान ऋषभ पंत ने युवा क्रिकेटर्स से बातचीत भी की और बताया है कि क्रिकेट में खूब प्रेशर के साथ खेलना होता है और जीत हार चलती रहती है. इसके बावजूद क्रिकेटर्स की मौज नहीं खत्म होनी चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
मैदान पर लौटे ऋषभ पंत, आते ही लगाए एक से बढ़कर एक शॉट