डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant Car Accident) की बीएमडब्ल्यू कार का दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया है. कार हादसे में उन्हें पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब वह दिल्ली से वापस अपने घर रूड़की जा रहे थे. फिलहाल उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. क्रिकेटर ने खुद बताया कि कार हादसा कैसे हुआ और वह किस तरह से जान बचाकर निकले. हादसे के वक्त वह कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे. 

गाड़ी चलाते वक्त आ गई थी नींद 
ऋषभ पंत का हादसे के बाद पहला बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान वह खुद गाड़ी चला रहे थे और रात ज्यादा होने की वजह से उन्हें झपकी आ गई थी. इसी दौरान गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इस गंभीर हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची है और वह विंडो स्क्रीन तोड़कर किसी तरह कार से बाहर निकले. फिलहाल मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पंच के दाएं पैर में चोट आई है जिसकी प्लास्टिक सर्जरी करनी होगी. 

यह भी पढ़ें: कार हादसे में ऋषभ पंत की BMW का निकला कचूमर, अस्पताल में भर्ती पंत को देख हिल जाएंगे

चोट की वजह से श्रीलंका सीरीज में नहीं किया गया शामिल 
इससे पहले ऋषभ पंत को चोट की वजह से श्रीलंका के साथ वनडे और टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था. अब फिलहाल इस एक्सीडेंट में लगी चोट के बाद वह कब तक ठीक होंगे यह देखना होगा. उनके दाएं पैर में फ्रैक्चर की बात कही जा रही है. पंत को इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी करनी है तो देखना होगा कि वह आईपीएल तक चोट से पूरी तरह से ठीक हो पाते हैं या नहीं. 

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट, सिर और पैर में आई गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rishabh pant car accident in roorkee pant statement he felt asleep and car hit divider
Short Title
ऋषभ पंत ने खुद बताया कैसे हुआ भयानक हादसा, 'आ गई थी झपकी और कार....'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rishabh Pant Car accident
Caption

Rishabh Pant Car accident

Date updated
Date published
Home Title

ऋषभ पंत ने खुद बताया कैसे हुआ भयानक हादसा, 'आ गई थी झपकी और कार....'