डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant Car Accident) की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोशल मीडिया पर उनकी कार के डिवाइडर से टकराने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पंत की गाड़ी तेज रफ्तार में थी और डिवाइडर से जा टकराई. एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि चंद सेकेंड में ही गाड़ी में आग भी लग गई. फिलहाल क्रिकेटर का इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
Rishabh Pant Car Accident CCTV Footage
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ी तस्वीरें और सीसीटीवी फुटेज शेयर किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज को पंत की कार एक्सीडेंट का ही बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही कार सीधे डिवाइडर से जा टकराई.
(वीडियो सोशल मीडिया से लिया गया है जिसके प्रमाणिक होने की पुष्टि DNA Hindi नहीं करता है.)
ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट का #CCTV आया सामने#RishabhPant #RishabhPantAccident pic.twitter.com/vWR9MV5HkH
— DNA Hindi (@DnaHindi) December 30, 2022
एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि गाड़ी में आग लग गई थी और क्रिकेटर को विंडो स्क्रीन से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी थी. हादसे के बाद दिए अपने बयान में विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया कि उन्हें झपकी आ गई थी और इसी दौरान यह हादसा हुआ. एक्सीडेंट के वक्त गाड़ी पंत ही चला रहे थे और वह अकेले थे.
यह भी पढ़ें: कार हादसे में ऋषभ पंत की BMW का निकला कचूमर, अस्पताल में भर्ती पंत को देख हिल जाएंगे
देहरादन में चल रहा है ऋषभ पंत का इलाज
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पंत की स्थिति खतरे से बाहर है और उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में हो रहा है. उन्हें सिर और दाएं पैर में काफी चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि पंत के पैर में फ्रैक्चर है. विकेटकीपर बल्लेबाज को चोट की वजह से श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था और उन्हें एनसीए बेंगलुरु में रिपोर्ट करना था. फिलहाल डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर बनाए हैं. फैंस और क्रिकेट जगत से उनके दोस्त और परिचित जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने खुद बताया कैसे हुआ भयानक हादसा, 'आ गई थी झपकी और कार....'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट का वीडियो वायरल, देखें कैसे तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई