डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2024 के लिए महेंद्र सिंह धोनी को जब रिटेन किया, तब इस बात से किसी को हैरानी नहीं हुई. जाहिर सी बात है, धोनी ने इस फ्रैंचाइजी को पांच आईपीएल खिताब जिताए हैं और वह जब तक चाहें खेल सकते हैं. हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि उम्र उनपर हावी है. वह 42 साल के हो चुके हैं और संभवत: आगामी आईपीएल उनका आखिरी सीजन साबित हो सकता है. धोनी के जाने पर सीएसके को कई जगह भरनी होगी. उन्हें कप्तान, विकेटकीपर और एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज की कमी खलेगी. जिसे भरना आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:
धोनी की जगह लेंगे ऋषभ पंत?
इस बीच पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दास गुप्ता के एक बयान ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. उनका मानना है कि सीएसके आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत को अपने साथ जोड़ने के लिए जी जान लगा सकती है. दीप ने कहा, "अगर सीएसके आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत को अपने साथ जोड़ती है, तो इसमें आश्चर्यचकित न हों. एमएस और ऋषभ के बीच बहुत करीब का रिश्ता है. पंत एमएस को बहुत मानते हैं और एमएस भी पंत को काफी पसंद करते हैं. दोनों ने एकसाथ काफी समय बिताए हैं. जिससे उनके बीच खास रिश्ता बन गया है. खेल के प्रति ऋषभ की सोच एमएस की तरह ही है. वह आक्रामक, पॉजिटीव और लगातार जीतने की बात करते हैं. यह तालमेल पंत को आगामी मेगा ऑक्शन में सीएसके टीम में आने में मदद कर सकता है."
पंत ऐसे पकड़ेंगे चेन्नई एक्सप्रेस
भारत के लिए 8 टेस्ट और 5 वनडे खेलने वाले दीप के इस दावे में दम है, क्योंकि तीन साल के विंडो का यह आखिरी साल है. जिसका मतलब है - IPL 2024 के बाद टीमें 4 खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी और बाकियों को रिलीज कर देंगी. फिर IPL 2025 में मेगा ऑक्शन होगा. अगर पंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ नहीं रहने का फैसला करते हैं, तो वह या तो ऑक्शन में जाएंगे या ट्रेड होकर दूसरे फ्रैंचाइजी में जाएंगे. देखा जाए, तो सब कुछ ऋषभ पंत के हाथ में है. हालांकि इसकी संभावना कम ही है कि वह दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ना चाहेंगे, क्योंकि 2016 से ही वह इस फ्रैंचाइजी के लिए खेल रहे हैं और इमोशनली भी जुड़े हुए हैं.
पंत के आईपीएल आंकड़े
पिछले साल के अंत में ऋषभ पंत गंभीर सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए थे. जिससे फिलहाल वह क्रिकेट से दूर हैं. माना जा रहा है कि पंत आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं. चोट की वजह से पंत आईपीएल 2023 में नहीं खेले थे. इससे पहले उन्होंने दिल्ली के लिए 98 मैचों में 2838 रन बनाए हैं. उन्होंने 34.61 की प्रभावशाली औसत और 147.97 के गदर काटने वाले स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आईपीएल 2025 में चेन्नई के लिए खेलेंगे ऋषभ पंत? टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर ने क्या कह दिया