डीएनए हिंदी: क्रिकेटर ऋषभ पंत फिलहाल देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं और शनिवार को उनके कुछ और टेस्ट और एमआरआई होने हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनकी मां से फोन पर बात की है और जल्द उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट किया जा सकता है. इस बीच शनिवार की सुबह पंत से मिलने के लिए एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर (Anil Kapoor Anupam Kher Meet Rishabh Pant) पहुंचे. दोनों ने क्रिकेटर के साथ करीब आधा घंटा बिताया और बाहर मीडिया से भी बात की. 

अनुपम खेर बोले, हमने बहुत हंसाया पंत को 
मीडिया से बात करते हुए अनुपम खेर और अनिल कपूर ने कहा कि हमने उनसे काफी देर बात की और अपनी बातों से उन्हें खूब हंसाया. खेर ने कहा, 'हम ऋषभ पंत से मिले और उनकी माता जी से भी मिले.  लोगों से ये अपील करते हैं कि उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करें.' 

दोनों एक्टर ने कहा कि पंत की स्थिति पहले से बेहतर है और वह खतरे से बाहर हैं. अनिल कपूर ने कहा कि उम्मीद है कि वह जल्द ठीक होकर क्रिकेट में वापसी करेगा. यहां आकर राहत मिली कि अब वह तेजी से ठीक हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को इलाज के लिए दिल्ली किया जा सकता है एयरलिफ्ट, DDCA की टीम देहरादून रवाना 

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ था एक्सीडेंट 
शुक्रवार तड़के ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार का एक्सीडेंट दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हो गया था. क्रिकेटर दिल्ली से अपने घर रूड़की लौट रहे थे. डिवाइडर से टकराने के बाद कार का विंडो स्क्रीन तोड़कर पंत ने जान बचाई थी. फिलहाल उनका देहरादून के अस्पताल में इलाज हो रहा है और बीसीसीआई भी लगातार डॉक्टरों के साथ संपर्क में है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पंत की मां से फोन पर बात की है. बताया जा रहा है कि बेहतर ट्रीटमेंट के लिए क्रिकेटर को दिल्ली एयरलिफ्ट किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत के परिवार में कौन-कौन हैं? जानिए उनकी फैमिली की पूरी जानकारी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
rishabh pant accident anil kapoor and anupam kher reached hospital to meet
Short Title
अनिल कपूर और अनुपम खेर ने ऋषभ पंत से मुलाकात के बाद जो बताया फैंस खुश हो जाएंगे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anil Kapoor And Anupam Kher Meets Rishabh Pant
Caption

Anil Kapoor And Anupam Kher Meets Rishabh Pant

Date updated
Date published
Home Title

अनिल कपूर और अनुपम खेर ने ऋषभ पंत से मुलाकात के बाद जो बताया उससे फैंस खुश हो जाएंगे