आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मंगलवार की सुबह मसूरी पहुंचे थे. दरअसल, पंत की बहन साक्षी पंत की आज यानी बुधवार 12 मार्च को शादी है. शादी से एक दिन पहले यानी पंत की बहन की महंगी रस्म में पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपनी पत्नी संग शिरकत की. इसके अलावा सुरेश रैना भी अपनी वाइफ के साथ मसूरी पहुंथे. मेहंदी रस्म में धोनी और रैना ने जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं फैंस माही के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं.
धोनी-रैना का डांस वीडिया वायरल
ऋषभ पंत की बहन की शादी में कई खिलाड़ियों के आने की खबर है. हालांकि एमएस धोनी और सुरेश रैना अपनी-अपनी पत्नियों के साथ पहले ही मसूरी पहुंच गए हैं. वहीं मेहंदी की रस्म पर एमएस धोनी, सुरेश रैना और ऋषभ पंत एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. माही ने दमा दम मस्त कलंदर गाने पर खूब नाचा और महफिल अपने नाम कर ली. वहीं अब खिलाड़ियों के डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
Rishabh Pant , MS Dhoni & Suresh Raina dancing together 🕺🕺😂😂 pic.twitter.com/b03FSVUvGv
— Riseup Pant (@riseup_pant17) March 11, 2025
स्टाइलिश लुक नजर आए धोनी
ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की मेहंदी रस्म में एमएस धोनी काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए हैं. उन्होंने काले रंग का डिजाइनर कुर्ता पहना हुआ है. वहीं धोनी की वाइफ साक्षी ने चमकीली ड्रेस में महफिल लूटी है. वहीं सुरेश रैना ने भी काले रंग का कुर्ता पहना हुआ है. माही अपने स्टाइलिश लुक से कहर ढाते हुए नजर आए हैं.
Suresh Raina & Ms Dhoni at Rishabh Pant's sister wedding 📸
— Riseup Pant (@riseup_pant17) March 11, 2025
❤️ pic.twitter.com/ViJ0O6et7B
यह भी पढ़ें- हार्दिक-अर्शदीप ने पाकिस्तानी रिपोर्टर के लिए मजे, भारतीय खिलाड़ियों ने दोहराया आइकॉनिक मीम-Video
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Rishabh Pant Sister Wedding, MS Dhoni-Suresh Raina
धोनी-रैना ने पंत की बहन की शादी में बिखेरा अपना जलवा, माही ने अपने डांस से लूटी महफिल-Video