भारतीय क्रिकट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दोनों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों की काफी आलोचनाएं होने लगी है और प्लेयर्स पर घरेलू क्रिकेट खेलना का प्रेशर बनता जा रहा है. रोहित शर्मा हाल ही में रणजी की मुंबई टीम के साथ अभ्यास करते हुए भी नजर आए थे. हालांकि विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा पर भी रणजी ट्रॉफी खेलने पर संदेह बना हुआ है, जबकि ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है.
रोहित-विराट पर बना सस्पेंस
रोहित शर्मा ने मुंबई रणजी टीम के साथ मानखेडे़ स्टेडियम में अभ्यास किया था. वहीं विराट कोहली भी मुंबई में स्पॉट हुए थे. हालांकि रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण 23 जनवरी से खेला जाएगा. लेकिन अभी तक इन दोनों जिग्गजों के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या दोनों बल्लेबाज अपनी फॉर्म में लौटने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते है या नहीं. रोहित ने 2015 में और विराट ने 2012 में आखिरी बार घरेलू क्रिकेट खेला था.
पंत-गिल और जायसवाल हैं तैयार
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि ऋषभ पंत 23 जनवरी से होने वाले रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरफ के लिए उपलब्ध रहेंगे. पंत दिल्ली के लिए सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे. पंत ने आखिरी बार 2017-18 में रणजी खेला था. वहीं शुभमन गिल की बात करें तो, गिल पंजाब के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल भी मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जायसवाल भी घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को मिलेगी खास जैकेट, जानें क्या है इसमें स्पेशल?- Video
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rohit Sharma और Virat Kohli पर अभी भी रणजी ट्रॉफी खेलने पर बना है सस्पेंस, पंत-गिल और जायसवाल हैं तैयार