भारत के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 से पहले बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. उनको विजय हजारे ट्रॉफी के लिए यूपी की टीम का कप्तान बनाया गया है. रिंकू को भुवनेश्वर कुमार की जगह कप्तानी मिली है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार यूपी की कप्तानी संभाला रहे थे. रिंकू पहली बार यूपी की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले है. विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट की शुरुआत 21 दिसंबर से होने वाली है. 

पहले भी कर चुके है कप्तानी

रिंकू सिंह विजय हजारे ट्रॉफी से पहले भी कप्तानी कर चुके है. रिंकू ने साल 2024 में खेले गए यूपी प्रीमियर लीग में मेरठ मैवरिक्स की कप्तानी की थी.जो साल 2024 के सीजन की विजेता भी रही थी. वैसे रिंकू के पास कप्तानी का अनुभव काफी कम है. क्योंकि उन्होंने अबतक कभी यूपी की कप्तानी नहीं की है. विजय हजारे ट्रॉफी में कप्तानी मिलने के बाद रिंकू ने कहा कि यूपी टी20 लीग में कप्तानी करना का मुझ बड़ा मौका था.  

इससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. रिंकू ने आगे कहा कि मैं नए आईपीएल सीजन में केकेआर की कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. मैं अपनी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. ताकि उत्तर प्रदेश की टीम उस ट्रॉफी को फिर से जीत सके. जो हमने पहली बार 2015-16 में जीती थी. 

किसके खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी यूपी 

उत्तर प्रदेश की टीम विजय हजारे ट्रॉफी में 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद उन्हें मिजोरम (23 दिसंबर), तमिलनाडु (26 दिसंबर), छत्तीसगढ़ (28 दिसंबर), चंडीगढ़ (31 दिसंबर) और विदर्भ (3 जनवरी) के खिलाफ मैच खेलने हैं.ये सभी मुकाबले विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे. 

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम: रिंकू सिंह (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, माधव कौशिक, करण शर्मा, प्रियम गर्ग, नितीश राणा, अभिषेक गोस्वामी, अक्षदीप नाथ, आर्यन जुयाल, आराध्य यादव, सौरभ कुमार, कृतज्ञ कुमार सिंह, विप्रज निगम , मोहसिन खान, शिवम मावी, आकिब खान, अटल बिहारी राय, कार्तिक्य जयसवाल, विनीत पंवार

Url Title
Rinku Singh appointed captain of UP for Vijay Hazare Trophy before IPL 2025
Short Title
रिंकू सिंह को विजय हजारे ट्रॉफी 2024 -25 के लिए मिली उत्तर प्रदेश की कप्तानी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rinku singh
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025 से पहले रिंकू सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम की मिल गई कप्तानी 
 

Word Count
327
Author Type
Author
SNIPS Summary
रिंकू सिंह को भुवेनश्वर कुमार की जगह उत्तर प्रदेश का नया कप्तान बनाया गया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी की कमान भुवेनश्वर के हाथों में थी.
SNIPS title
भुवनेश्वर की जगह लेंगे रिंकू सिंह, IPL 2025 से पहले मिली बड़ी जिम्मेदारी