RCB vs GT: आज यानी 2 अप्रैल को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और गुजरात के बीच आईपीएल सीजन 18 का 14 वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में शुरूआत में आरसीबी की टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई है. पावर प्ले के दौरान ही आरसीबी ने तीन विकेट को दिए हैं. रवाडा की जगह आज मैदान पर उतरे अनकैप्ड तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अरशद खान ने विराट कोहली का शिकार किया और उन्हें मात्र 6 रनों पर रोक दिया.
कौन है अरशद खान?
25 साल के अरशद खान का जन्म मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के गोपालगंज में हुआ था. उनका सपना साकार करने के लिए उनके पिता ने उनकी बहुत मदद की. यहां तक की क्रिकेट के पहले कोच उनके पिता ही रहे. उनकी क्रिकेट के ट्रेनिंग पिता अशफाक खान के अंडर शुरू हुई थी. ये बायं हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज भी हैं. इस साल ये गुजरात की तरफ से आईपीएल खेल रहे है वहीं पिछले साल ये मुंबई का हिस्सा हुआ करते थे. उसके पहले ये लखनऊ के साथ भी खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-IAS नियाज खान की लोगों को नसीहत - 'शाकाहारी बनें', गाय को बताया पवित्र
डगमगाती हुई दिख रही है टीम
अपने पिछले दोनों मैच जीतकर शीर्ष पर पहुंची आरसीबी की टीम इस मैच में डगमगाती हुई नजर आ रही है. सबसे पहले अरशद ने विरोट कोहली को चलता किया फिर उसके बाद एक के बाद विकेट गिरते गए. देवदत्त पाडिकल मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद फिलिप शॉल्ट ने जोरदार छक्का मारा और अगली ही गेंद पर अपना विकेट दे गए. फिलिप के बाद रजत पाटीदार(कप्तान) भी 12 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच में आरसीबी ने पावर प्ले दौरान ही 3 विकेट खो दिए और एक पावर प्ले के बाद विकेट खो दिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

RCB vs GT
RCB vs GT: अरशद खान की रफ्तार में फंसे विराट कोहली, बेंगलुरु में 'किंग' हो गए फेल