डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का समापन हो चुका है और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार ट्रॉफी जीती है. इस सीजन में लगातार रवींद्र जडेजा के सीएसके मैनेजमेंट और धोनी के साथ अनबन की खबरें आती रहीं. अब फाइनल के बाद अपनी पारी और टीम की जीत का श्रेय जड्डू ने धोनी को दिया है. उन्होंने अपने कप्तान और माही भाई के लिए बहुत प्यारा इमोशनल मैसेज लिखा है और कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
जडेजा ने धोनी के लिए लिखा, माही भाई आपके लिए जीत
रवींद्र जडेजा ने आखिरी 2 गेंदों में 10 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पक्की कर दी. इसके बाद खुद धोनी काफी इमोशनल हो गए थे और उन्होंने जडेजा को गोद में उठा लिया. रवींद्र जडेजा ने अब फाइनल के बाद धोनी के लिए पोस्ट लिखा है, 'माही भाई, आपके लिए तो कुछ भी.'
We did it for ONE and ONLY “MS DHONI.🏆 mahi bhai aapke liye toh kuch bhi…❤️❤️ pic.twitter.com/iZnQUcZIYQ
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 30, 2023
यह भी पढ़ें: चैंपियन बनने के बाद धोनी ने IPL से संन्यास पर किया बड़ा खुलासा, फैंस भी हुए हैरान
सीएसके के कुछ मैच में ऐसे हालात भी बने थे कि फैंस रवींद्र जडेजा को हूट करते नजर आए. यहां तक कि सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट भी दिखीं जिसमें उनके जल्दी आउट होने की मांग की जा रही थी ताकि धोनी ज्यादा समय तक बैटिंग कर सकें.
रवींद्र जडेजा और CSK मैनेजमेंट के बीच विवाद की खबरें चर्चा में
रवींद्र जडेजा और सीएसके मैनेजमेंट के बीच अनबन की खबरें पिछले साल से ही आ रही हैं. हालांकि इस साल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सीएसके की ओर से बयान जारी कर सब कुछ ठीक होने का दावा किया गया था. पूरे सीजन में ऐसा लग रहा था कि जड्डू अपनी फ्रेंचाइजी से खुश नहीं हैं. अब फाइनल में दिलेर पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाया है. मैच के बाद धोनी के लिए अपना सम्मान और प्यार जाहिर कर उन्होंने दिखा दिया है कि धोनी के साथ उनके विवाद की बातों में कोई सच्चाई नहीं है.
यह भी पढ़ें: IPL Final: जडेजा के 6 और 4 ने जिताई ट्रॉफी तो पत्नी रीवाबा की आंखों में आए आंसू
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'माही भाई आपके लिए कुछ भी' जिसे धोनी ने गोद में उठाया, देखें कैसे उसने जीता दिल