डीएनए हिंदी: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं लेकिन राजनीति में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. गुजरात चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी रीवाबा जडेजा के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया था. रीवाबा चुनाव जीतकर अब बीजेपी विधायक हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम में उनसे आरएसएस को लेकर सवाल पूछा गया था. उनके जवाब का वीडियो क्रिकेटर ने शेयर किया है. स्पिन ऑलराउंडर ने ट्वीट में लिखा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में अपनी पत्नी की जानकारी से वह काफी प्रभावित हैं.
Rivaba Jadeja का वीडियो रवींद्र जडेजा ने किया शेयर
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने रीवाबा का आरएसएस के बारे में पूछे सवाल का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बीजेपी विधायक कहती हैं कि आरएसएस दुनिया का सबसे पुराना स्वयंसेवी संगठन है. साथ ही वह यह भी कहती हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देश को राष्ट्रीयता और एकता के धागे में जोड़कर रखने का काम किया है.
It's so good to see your knowledge about the RSS. An organisation which promotes the ideals of upholding Indian culture and the values of our society. Your knowledge and hardwork is what sets you apart. Keep it up. 👏 @Rivaba4BJP pic.twitter.com/Ss5WKTDrWK
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 26, 2022
रवींद्र जडेजा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आरएसएस के बारे में आपकी जानकारी देखकर बहुत खुश हूं. एक संगठन जिसने भारत के मूल्यों को हमेशा ऊपर रखा और देश को एकजुट करने के लिए काम कर रहा है.
यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट में वॉर्नर लड़खड़ाते तो ग्रीन और स्टार्क चोटिल हो लौटे, खेल से ज्यादा चोटों की चर्चा
चोट की वजह से लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं रवींद्र जडेजा
एशिया कप के दौरान लगी चोट के बाद से रवींद्र जडेजा क्रिकेट से दूर हैं. चोट की वजह से ही वह वर्ल्ड कप का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे और बांग्लादेश सीरीज भी उन्हें मिस करना पड़ा. पहले उम्मीद की जा रही थी कि उनकी वापसी बांग्लादेश सीरीज में होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब देखना है कि श्रीलंका टी20 सीरीज के साथ जडेजा की वापसी होती है या नहीं. क्रिकेट से दूर रहने के दौरान उन्होंने जोर-शोर से पत्नी रीवाबा के लिए चुनाव प्रचार किया था. इस दौरान वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Pak Vs NZ Test: बाबर आजम-आगा सलमान के दम पर पाकिस्तान ने बनाए 438 रन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
RSS पर पत्नी रीवाबा ने दिया ऐसा जवाब कि गर्व से भर गए रवींद्र जडेजा, आप भी सुनें