भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करके फैंस को खुश कर दिया है. जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी में 5 विकेट झटके. वही दूसरी पारी में उनका रौद्र रुप देखने को मिला.

जडेजा ने दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर दिल्ली को चित कर दिया. इस मैच में सबकी नजर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भी थी. मगर वो इस मैच में बुरी तरह से फेल हो गए. 

जडेजा ने कर दिया कमाल 

रवींद्र जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लिए थे. लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में तो कमाल ही कर दिया. राजकोट की पिच स्पिन गेंदबाज को मदद कर रही थी. जिसका फायदा जडेजा ने भरपूर तरीके से उठाया.

 

स्टार ऑलराउंडर ने दिल्ली के दोनों ओपनर बल्लेबाज को पहले आउट किया. फिर जॉन्टी सिद्धू और फिर ऋषभ पंत को जडेजा ने अपनी जाल में फंसा लिया. इसके बाद  मयंक गुसाईं का विकेट लेकर जडेजा ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट हॉल पूरा कर लिया. वही सुमित माथुर और आयुष बदोनी को भी उन्होंने ही आउट किया. 

19 गेंद में जीता मैच 

दिल्ली की टीम पहली पारी में सिर्फ 188 रन पर ढेर हो गई थी. जिसके बाद सौराष्ट्र ने 271 रन बना लिए थे. इस हिसाब से सौराष्ट्र के पास 83 रन की लीड मिल गई. वही दूसरी पारी में दिल्ली के बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हो गए.

वो इस बार मात्र 94 रन ही बना सकी. जिसके बाद सौराष्ट्र को जीत के लिए 12 रन की जरुरत थी और उन्होंने इस लक्ष्य को केवल 19 गेंदों में हासिल कर लिया. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.  


 

 

Url Title
Ravindra Jadeja picks 10-wicket haul against Delhi Ranji Trophy 2024-25
Short Title
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जडेजा ने किया कमाल, दिल्ली के खिलाफ झटके 12 विकेट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ravindra Jadeja
Date updated
Date published
Home Title

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रणजी में रवींद्र जडेजा ने किया धमाल, दिल्ली के खिलाफ झटके 12 विकेट, पंत ने कर दिया सरेंडर

Word Count
328
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रणजी में दिल्ली के खिलाफ 12 विकेट लेकर कमाल कर दिया है. उन्होंने इस मुकाबलें की दोनों पारी में 5 विकेट हॉल लिया. वही इस मैच में ऋषभ पंत बुरी तरह से फेल हो गए.