डीएनए हिंदी: रवींद्र जडेजा इन दिनों अगर किसी चीज से सबसे ज्यादा परेशान दिख रहे हैं तो वो उनकी इंजरी नहीं बल्कि टीम इंडिया का ही एक खिलाड़ी है. जिसने उनकी नाम में दम कर दिया है. जडेजा को तंग करने वाला ये क्रिकेट कोई और नहीं बल्कि 'गब्बर' है. गब्बर सुनते तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. ये शिखर धवन ही हैं जो जडेजा को बीमारी में भी चैन नहीं लेने दे रहे हैं और उन्हें खूब परेशान कर रह हैं. क्या है शिखर की ये नई शरारत, जानिए...
एशिया कप में चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुके रवींद्र जडेजा इन दिनों रेस्ट मोड में हैं, ताकि जल्द से जल्द रिकवर कर सकें और टीम में वापसी करें. लेकिन शिखर धवन जो उनके साथ कर रहे हैं उसे देखकर तो यही लग रहा है कि धवन ने जडेजा को इस कदर परेशान किया हुआ है कि टीम इंडिया का सबसे होनहार फील्डर एक घड़ी भी चैन की सांस नहीं ले पा रहा है. धवन, जडेजा को कैसे तंग कर रहे हैं इसका उन्होंने वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को दिखाया है.
नहीं मिली हैदराबाद स्टेडियम की टिकट तो न हो निराश, यहां देखें Ind vs Aus Final Live
धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जडेजा, धवन को ये कहते हुए दिख रहे हैं कि इसकी शादी करा दीजिए, जिम्मेदारी आएगी तो सुधर जाएगा. लेकिन धवन को जडेजा की बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा और वो अपनी ही मस्ती में नाचे जा रहे हैं. वहीं जडेजा पांव में चोट तो परेशान हैं ही और धवन को भी सिर पर नाचते देख बेबस हैं. धवन ने जडेजा की इस भावुक अपील के बाद भी साफ कर दिया है कि वो सुधरने वाले नहीं हैं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'नहीं-नहीं, अभी नहीं थोड़ा करो इंतजार.'
Ind vs Aus weather update: हैदराबाद में भी है बारिश का डर! फैंस जान लें मौसम का मिजाज
धवन और जडेजा के इस वीअरडियो को देख भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी वीडियो पर कमेंट करने के लिए मजबूर हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव, हरभजन सिंह से लेकर अर्शदीप तक कमेंट कर बता रहे हैं कि उन्हें ये सब देख आखिर कितना मजा आ रहा है. वहीं फैंस भी वीडियो की भरपूर मौज ले रहें हैं.
यहां देखें वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शिखर धवन से दुखी हैं चोटिल जडेजा! वीडियो में बोले- इसकी शादी कराओ