डीएनए हिंदी: बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम (Chattogram Test) में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अर्धशतक पूरा कर लिया. जिस पिच पर भारतीय ओपनर्स संघर्ष करते नजर आए, उसी पिच पर अश्विन ने अर्धशतक जड़कर ये बता दिया कि टेस्ट में वो बेस्ट हैं. यही नहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी 40 रन की पारी खेली. इसी पिच पर पहले दिन केएल राहुल (KL Rahul) और शुबमन गिल (Shubman Gill) संघर्ष करते नजर आए थे. अब सवाल ये उठने लगा है कि क्या अश्विन टेस्ट में केएल राहुल से भी बेहतर बल्लेबाज हैं. चलिए आंकड़ों से समझने की कोशिश करते हैं.
न्यूजीलैंड का ये गेंदबाज करता है खौफनाक बल्लेबाजी, सचिन-रोहित शर्मा से भी है आगे
अश्विन ने 87 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 27 की औसत से 2984 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतकीय पारी भी खेली है. अश्विन टीम में एक ऑफ स्पिनर्स के तौर पर खेलते हैं. इसके बावजूद बल्लेबाजी में उनका योगदान कई बल्लेबाजों से बेहतर रहा है. 50 के भीतर 3 विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम इस समय 400 के आंकड़े के पास है और इसमें अश्विन का भी महत्वपूर्ण योगदान है. दूसरी ओर अगर ओपनर्स पर नजर डाले तों शुबमन गिल ने अभी करियर की शुरुआत की है लेकिन केएल राहुल काफी लंबे समय से टीम में हैं.
अश्विन और राहुल ने टेस्ट में जड़े हैं 13-13 फिफ्टी
केएल राहुल अभी तक 44 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसकी 75 पारियों में वह सिर्फ 2569 रन बना सके हैं. टेस्ट में उनका औसत बहुत ही साधारण रहा है. उन्होंने 35 की औसत से रन बनाते हुए 7 शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं. आपको बता दें कि राहुल सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर टीम में खेलते हैं. एक ओपनर के तौर पर उनका टेस्ट में काफी साधारण प्रदर्शन रहा है. दूसरी ओर अश्विन ने कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की और हारते हुए मैच का रुख पलटा है.
हर फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे हैं राहुल
केएल राहुल बहुत ही टैलेंटेड खिलाड़ी हैं इसमें कोई शक नहीं है लेकिन टैलेंट के साथ उन्हें प्रदर्शन भी करना होगा. काफी लंबे समय से वह रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अगर ऐसे ही चलता रहा तो ऋतुराज गायकवाड और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाजों के लिए टीम में आने का रास्ता जल्द ही खुल सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या टेस्ट में राहुल से भी बेहतर बल्लेबाज हैं अश्विन, 442 विकटों के साथ बना चुके हैं उनसे ज्यादा रन