भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अश्विन ने अपने इस फैसले से सभी को हैरान कर दिया था. लेकिन इस बार अन्ना ने अपने बयान से सभी को चौंकाया है. अश्विन के बयान पर बीजेपी का भी रिएक्शन सामने आया है. आइए जानते हैं कि पूर्व क्रिकेटर ने क्या कहा है.
हाल ही में आर अश्विन एक कॉलेज के इवेंट में पहुंचे थे. उन्होंने अपने इंजीनियरिंग करियर के अलावा कई विषयों पर बात की थी. इस दौरान अश्विन ने छात्रों से कहा कि आप तमिल या अंग्रेजी के अलावा हिंदी में भी सवाल कर सकते हैं. अश्विन ने जब अंग्रेजी में बात की, तो वहां का माहौल शांत हो गया. लेकिन फिर जब तमिल में बात की तो सभी छात्र झूम उठे. वहीं जब उन्होंने हिंदी में बात की, तो दोबारा छात्र शांत हो गए.
हिंदी भाषा पर किया कमेंट
आर अश्विन ने कॉलेज इवेंट में कहा, "मुझे ये कह देना चाहिए कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा नहीं है. हिंदी सिर्फ आधिकारिक भाषा है." बता दें कि अश्विन के इस कमेंट से राजनिती में हलचल हो गई है और काफी बवाल भी हो रहा है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब तमिलनाडु में हिंदी भाषा को लेकर ऐसा कमेंट हुआ है. तमिलनाडु में हिंदी भाषा कई दशकों से मुद्दा बना हुआ है. इतना ही नहीं जब 193-40 में तमिलनाडु के स्कूलों में हिंदी भाषा को अनिवार्यकरने की बात हुई थी, तो इसपर काफी विवाद हुआ था.
भाजपा ने किया पलटवार
पार्टी डीएमके के नेता टीकेएस एलंगोवन ने अश्विन के कमेंट पर कहा," भारत में अलग-अलग तरह की भाषा बोली जाती है, तो हिंदी राजभाषा कैसे हो सकती है." फिर बीजेपी की नेता उमा आनंदन ने कहा, "डीएमके का इस बात पर सराहना करना हैरान करने वाली बात नहीं है. मैं अश्विन से पूछना चाहता हूं कि वो भारत के क्रिकेटर है या तमिलनाडु के." इतना ही नहीं भाजपा नेता के अन्नामलई ने कहा, "आर अश्विन ने बिल्कुल सही कहा है. लेकिन उन्हें ये भी कहना चाहिए कि संपर्क के लिए हिंदी भाषा थी. इसका सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता था."
यह भी पढ़ें- डेविड वार्नर के साथ हुआ बड़ा हादसा, सिर पर लगा खुद का टूटा बल्ला, Video देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा नहीं है...', R Ashwin के बयान पर राजनीति हलचल; BJP नेता ने किया पलटवार